अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कराड प्रवृत्ति को किसने पोसा

बच्चू कडू की मुंडे के त्यागपत्र पर प्रतिक्रिया

* बीमारी का बहाना क्यों ?
अमरावती/ दि. 4- प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा और भूतपूर्व विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने मंत्री धनंजय मुंडे के त्यागपत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुंडे ने बीमारी का कारण सामने किया है. जबकि सरपंच देशमुख को श्रध्दांजलि अर्पित नहीं की. बच्चू कडू ने कहा कि वाल्मिक कराड जैसी प्रवृत्ति क्यों पनपने दी गई.15-20 वर्षो तक राजनीतिक प्रश्रय में हम करें सो कायदा चलता रहा. यह किसकी कैसी राजनीति है ?
बच्चू कडू ने कहा कि हाथ में तलवारें लो और मारकाट करो, बलात्कार करो, जो चाहिए वह करो, ऐसा कहनेवाले और गुंडा तत्वों को आश्रय देनेवाले राजनेताआेंं का वे निषेध करते हैं. मारनेवाला अथवा मरनेवाला किस जाति का है, यह बात गौण है. किंतु जिस प्रवृत्ति से और पध्दति से मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख का खून हुआ्. वह बहुत ही बुरी है. महाक्रुर दादा वहां पैदा हो गया था. उसे राजाश्रय मिला, यह गलत बात हैं. कडू ने कहा कि एक ओर भगवान राम का नाम लेना और दूसरी ओर इस प्रकार की प्रवृत्ति को पनपने देना कहां तक जायज है.

Back to top button