अमरावतीमहाराष्ट्र
‘जो ध्यावे फल पावे, दुख बिनसे मनका…’

अमरावती – राधाकृष्ण सेवा समिति द्वारा आज मोहिनी एकादशी पर राधाकृष्ण मंदिर में किया गया भगवान कृष्ण का विष्णु रुप मोहिनी स्वरुप श्रृंगार. एकादशी कथा पंडित संजय शर्मा ने प्रस्तुत की. सैकडों की संख्या में लोगों ने दर्शन, आरती, प्रसादी का लाभ लिया. आज के यजमान श्यामजी महाराज भागवताचार्य, ईश्वरदास जुगलकिशोर पनपालिया, नायरा सोनी, रमन कमलकिशोर झंवर, गायल माता परिवार और गोपालदास राठी परिवार रहे.