जो सुमरै हनुमंंत बलबीरा, संकट कटै मिटै सब पीरा…..
भक्तिमय वातावरण में निकली चांगापुर पदयात्रा
* समर्पण परिवार का सफल आयोजन
* 11 वर्ष की परंपरा कायम
* जगह- जगह पदयात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत
अमरावती/ दि.7-घर- घर जाकर हर शनिवार संगीतमय सप्त पाठ हनुमान चालिसा कर समर्पण परिवार भक्ति की अलख जगाता है. समर्पण परिवार द्बारा आयोजित पदयात्रा का लगातार 11 वें वर्ष भी परंपरा का पालन करते हुए नववर्ष के पहले रविवार ईश्वर के आशीर्वाद प्राप्ति हेतु पदयात्रा का आयोजन समर्पण परिवार द्बारा लगातार 11 वें वर्ष से करता आ रहा है. जिसमें संत श्री सीताराम बाबा के शिष्य महंत मोहनदास बाबा के सानिध्य में
स्थानीय बालाजी प्लॉट स्थित सीतारामदास बाबा मंदिर प्रांगण से रविवार 5 जनवरी को चांगापुर पदयात्रा सुबह 6.30 बजे फूलों से सुसज्जित रथ पर हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित कर महंत श्री मोहनदासजी महाराज के करकमलों से विधि विधान के साथ पूजन और आरती कर पदयात्रा की विधिवत शुरूआत की गई. पदयात्रा में नवदुर्गा महिला भजन मंडल भी सहभागी हुआ. पदयात्रा में पुरूष और महिलाएं 3- 3 की कतार में चल रहे थे. इस पद यात्रा में 1500 से 2000 पदयात्री सहभागी हुए. समर्पण परिवार के पुरूष सदस्यों ने प्रिंटेड ग्रिनीष कलर की बंगाली शर्ट और समर्पण सखी मंडल की महिला सदस्यों ने पोपटी कलर की साडी परिधान की थी. पदयात्रियों को बालाजी प्लॉट में सीतारामदास दादा मंदिर द्बारा चाय और गोपालदास जी राठी (सायत) वालोने खारी और बिस्किट का वितरण किया और भक्तों पर पुष्प वर्षा की.
राजकमल चौक पर वी.एन. के. मॉर्निंग वॉक ग्रुप एचव्हीपीएम और गडगडेश्वर महादेव मंडल द्बारा गुलाब की पंखुडियों की वर्ष भाविकों पर की गई. राजकमल चौक पर भक्तों द्बारा उडानपुल से पुष्पवर्षा की गई. जयस्तंभ चौक पदयात्रियों पर जय जोशी व उनके बाबा के दिवाने परिवार ने पुष्पवर्षा की. होटल आदर्श के पास दीपक हेडा परिवार ने दूध और बिस्किट का वितरण किया. वहीं राहुल रेलवे परिवार द्बारा विलास नगर में चाय का वितरण किया गया. नये कॉटन मार्केट के पास गजानन महाराज शेगांव वारी द्बारा चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया था तथा सहकार नगर चौक पर शिव शक्ति गौ सेवक शिवमंगल खत्री (राणा) द्बारा चॉकलेट का वितरण किया गया. कठोरा नाका चौक पर पदयात्रा का विधायक सुलभाताई खोडके और संजु भाई खोडके परिवार ने स्वागत किया और एनर्जी ड्रिंग का वितरण किया गया. उमेश चांडक द्बारा फ्रुटी का वितरण किया गया.
पूर्व पार्षद प्रणित सोनी और मित्र परिवार ने असोरिया पेट्रोल पंप पर पानी की बोतल और चिक्की का वितरण किया. राजपूत और होटल पर राहुल बोंडे परिवार ने चाय बिस्किट का वितरण किया. पदयात्रा चांगापुर गेट पर पहुंचने पर पदयात्रा जैसे ही चांगापुर गेट पर पहुंची. वहां समर्पण और सखी समर्पण परिवार द्बारा पदयात्रा शामिल भाविकोंं पर पुष्पवर्षा की गई. पदयात्रा के रास्ते भर में समर्पण परिवार ने चाकलेट का वितरण किया. इस पदयात्रा में शिराला से शाम महाराज हनुमान भक्त मंडल के पदयात्रियों ने सहभाग लिया. सुबह 10.30 बजे पदयात्रा चांगापुर पहुंची. धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करनेवाले सामाजिक संगठनों का भी यहां सत्कार किया गया.
राधाकृष्ण सेवा समिति, सकरेश्वर महादेव रात्रि मित्र परिवार, इर्विन पर पानपोई चलानेवाले ग्रुप, गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्था , वंदे मातरम संस्था के पदाधिकारियों का शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. वहीं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करीना थापा का भी सत्कार किया गया. करीना थापा को भातकुली मित्र परिवार द्बारा 10 हजार नगद दिए गये. चांगापुर नरेश के दरबार में पहुंचने के बाद हनुमानजी की आरती की गई और उसके पश्चात स्वरा श्री महेश शर्मा, प्रणय मालु, आनंद सारडा, विवेक गुप्ता, ओम चायल ने सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी. समर्पण परिवार द्बारा महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था. वाठोडा शुक्लेश्वर के श्री स्वामीजी महाराज का रथ व्यास परिवार द्बारा उपलब्ध करवाया गया. जिसमें हनुमानजी की प्रतिमा रखी थी. पदयात्रा में डिजिटल स्क्रीन वाला ऑटो संदीप भाउ नावंदर द्बारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया था. रास्ते में डीजे और साउंड जीतूभाई गगन का था. ब्रजेश हरकुट एवं उमेश मूंधडा द्बारा ऑटो की व्यवस्था की गई थी. समर्पण परिवार द्बारा साल भर हर शनिवार को वाद्य व साउंड की सेवा देनेवालों क भी शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.
पदयात्रा के पश्चात भाविकों की वापसी के लिए डोलेंद्र पाटिल डीपीएस, मनपा और महेश साबू द्बारा की किफायत दर पर बससेवा उपलब्ध करवाई गई थी. वहीं समर्पण परिवार द्बारा भी सिटी बस और परिवार के सदस्यों के लिए कार की व्यवस्था की गई थी. सभी भक्तों को मारोडकर भाउ ने तिलक लगाए. पदयात्रा में मीडिया का भी भरपूर सहयोग मिला. जिसमें यूसीएन के चंदुभाउ सौजतिया, प्रतिदिन अखबार के प्रवीणभाई आहुजा, अमरावती मंडल के राजेशजी अग्रवाल, प्रेरणापूंज के अनिल मुणोत ने सहयोग किया. पुलिस और ट्रॉफीक विभाग का भी भरपूर सहयोग प्राप्त किया. यूसीएन ने इस पदयात्रा का सीधा प्रसारण किया. समर्पण परिवार ने सभी का सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया.
पदयात्रा में राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, विधायक सुलभा खोडके, संजय खोडके, पूर्व पार्षद प्रणीत सोनी, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, महेन्द्र भूतडा, हर्ष गांधी, रजत जखोटिया, मधु करवा, डॉ. श्रीगोपाल राठी, किशोर राठी, एड. प्रशांत देशपांडे, डॉ. श्याम राठी, आशीष भंडारी, डॉ कल्पना राठी, डॉ श्रीगोपाल राठी, डॉ नितिन राठी, गोपाल राठी(सायत वाले) लछु भाई बुंदिले,सचिन राठी, उज्वल बजाज , सीए विष्णु सोनी, महेश चांडक , भूषण हरकुट श्याम बजाज, मोहन साहू, प्रवीण मालाणी,पवन डागा ,कमल राठी,महेश मोहता, कमलकिशोर मालाणी, हुकुमचंद खंडेलवाल, राजकुमार छागणि, उमा राठी, विक्रम राठी, श्याम बजाज , जितेंद्र टेलर श्रीराम अटल,सागर गुप्ता , गोपाल भूतड़ा, श्रुति गुप्ता, दीपिक साबू , ऋग्वेद बहले, बालू डागा, पवन छागानी, रवि देशमुख, महेंद्र पांढरे,विशाल धोटे, निमेष छागाणी, रवि कोल्हे ,मदन सोनी, भूषण हरकुट,कैलाश रावतले ,मोहन प्रांजले, प कैलाश लड्ढा, उमेश कासट, सागर काले, वैभब राऊत, विनोद चांडक, मोहनराव, संदिप सोनी, संजय गांधी,अनिल गांधी,प्रवीण वैश्य,गोकुल तापडिया, अमित जाजू, गोविंद सोमानी, शिरीश भट्टड़, नरेश पंडित, क्रिश पंडित, बंकटलाल राठी, विजय भगड़िया, सुरेश लड्ढा, संतोष गांधी, अजय हेड़ा, मनीष करवा,गुड्डु राठी, जगदीशजी कलत्री, घनश्याम सारडा, संजय राठी, डॉ रामनिवास मालू,दिनेश डागा पंकज लड्ढा , अनील बैंगने, मनोज राठी, संतोष हेड़ा, सीए सुनील सलामपुरिया, सीए संदीप सुराना, सीए धीरज सारडा, मुकेश गट्टानी, निखिल गुप्ता, विजय सन्तोषीय, अमोल महाजन, गोविंद सोमानी, विक्रम राठी, राजेश मूंधड़ा, डॉ निर्मला राठी।विजय मूंधड़ा, गिरीश मूंधड़ा, गिरीश डागा, रेखा राठी, उमा राठी, सविता राठी, अंजू गट्टानी, निर्मला राठी, डॉ पल्लवी राठी, संध्या राठी, सरला सिकची, मंजू भाटी, सरला जाजू, डॉ निर्मल राठी, डॉ स्नेहल राठी,हीरा चांडक, उर्मिला गाँधी, प्रीति मकवाणा, प्रिया गोयनका,किरण गिल्डा,ललिता गायकवाड़, मीरा गहलोद,काजल उमाले,हितेशव व्यास,मयूर हेड़ा, अतुल लाखोटिया, कविता मूंधड़ा,आरती सोनकमले, मीनल बागड़े,कीर्ति भट्टड़,सोनल गुप्ता,पल्लवी नावन्दर,संगीता राठी,नीता कौसकिया, ममता बूब,डॉ सुनील अग्रवाल, पदयात्रा में सहभाग रहा महिला , पुरूष और युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था . पदयात्रा को सफल बनाने विगत पंधरा दिनों से समर्पण परिवार और समर्पण सखी के सदस्य प्रयासरत थे.
* दीवाने बाबा के परिवार द्वारा चांगापुर पदयात्रा का स्वागत
समर्पण परिवार द्वारा आयोजित चंगापुर पदयात्रा का जयस्तंभ चौक पर भव्य आतिशबाजी व पदयात्रा में आए भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई. जय बाबा री… रामसापीर की जय…. जय श्री राम…. जय घोष से गूंज उठा जयस्तंभ चौक, की जो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम…. भजन पर भक्तगण थिरकते नजर आए. इस समय दीवाने बाबा के परिवार के सदस्य जय जोशी, वर्षा जोशी, हस्तीमल टेलर ,अक्षय व्यास, सागर गुप्ता ,गोपाल भूतड़ा ,अशीष लड्ढा आदि लोग उपस्थित थे. समर्पण परिवार ने दीवाने बाबा परिवार का शॉल ओडाकर आभार प्रकट किया.