अमरावती/दि.९ – कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन काल के दौरान स्थानीय पुराना कॉटन मार्केट परिसर में फल एवं सब्जी मंडी को एक-एक दिन की आड में शुरू रखा जाता था. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब यहां पर तमाम व्यापारिक गतिविधियां पहले की तरह शुरू हो गयी है. ऐसे में रोजाना तडके यहां पर पहले की तरह किसानों व विक्रेताओं की भीडभाड दिखाई देने लगी है और यहां पर अब माहौल काफी गहमागहमीवाला होने लगा है.
उल्लेखनीय है कि, पुराना कॉटन मार्केट को शहर सहित जिले की सबसे बडी होलसेल फल व सब्जी मंडी माना जाता है, और यहां पर रोजाना सैंकडों क्विंटल फलों व सब्जियों की बिक्री होती है. इस मंडी में रोजाना तडके ४ बजे के आसपास से ही कामकाज शुरू हो जाता है और पूरा परिसर हर्रासी की बोलियों से गूंजायमान रहता है. यहां पर जिले के ग्रामीण इलाकों से बडे पैमाने पर सब्जी उत्पादक किसान अपनी उपज को बेचने हेतु पहुंचते है. जिसे यहां के अडत व्यवसायियों द्वारा हर्रासी के जरिये बोली लगाकर बेचा जाता है. वहीं दूसरी ओर शहर के तमाम फूटकर सब्जी विक्रेता एकदम तडके यहां सब्जियों व फलों की खरीददारी के लिए पहुंचते है. ऐसे में आधी रात के बाद से ही इस फसल मंडी मेंं गहमागहमी दिखाई देने लगती है और दिन निकलते-निकलते यहां का कामकाज खत्म हो जाता है. लॉकडाउन काल के दौरान भीडभाडवाली स्थिति को टालने के लिए इस मंडी में फल एवं सब्जी मार्केट का काम एक-एक दिन की आड लेकर शुरू रखा गया. जिसके तहत एक दिन फलों एवं आलू, प्याज, लहसुन की होलसेल बिक्री का काम होता था. वहीं दूसरे दिन हरी सब्जियों की होलसेल बिक्री की जाती थी, लेकिन कालांतर में अनलॉक की प्रक्रिया आगे बढने के बाद दोनों बाजारों को पहले की तरह एक साथ शुरू किये जाने की अनुमती दी गई और अब यहां पर पहले की तरह गहमागहमीवाला माहौल दिखाई देने लगा है.