अमरावती

जीवन प्राधिकरण के सामने का व्हॉल्व लीक

अमरावती/दि.9- स्थानीय शिवटेकड़ी के पास के मजीप्रा के मुख्य कार्यालय के पास का व्हॉल्व तीन दिनों से लीक है. इसमें से दिनदभर पानी बह रहा है. जिससे रास्ते पर पानी ही पानी होने से दुर्घटनाएं भी हुई है.
सुबह के समय इस व्हॉल्व से अधिक मात्रा में पानी बहता है. इस पानी के कारण यहां पर कई दुर्घटनाएं भी हो रही है. सुबह से समय मॉर्निंग वॉक के लिए मालटेकड़ी पर शहर के अनेक अधिकारी, कर्मचारी व अन्य नागरिक आते हैं. व्हॉल्व लीक होने से इसमें से हजारों लिटर पानी बर्बाद हो रहा है व अनेक दुपहिया फिसलने से दुर्घटनाएं हो रही है.
शहर के विविध भागों की पानी की समस्या के लिए लोग इसी कार्यालय में आते हैं. लेकिन महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय के बिल्कुल सामने की इस समस्या की ओर अब तक किसी का ध्यान नहीं है.

Back to top button