मोर्शी/ दि.10 – शहर में तडके 3 बजे से मध्यप्रदेश से 10 व 12 चका ट्रक में क्षमता से अधिक रेती ढोई जा रही है. इन रेती तस्करों को किसका अभय प्राप्त है, ऐसा सवाल जनता उठा रही है. पिछले कई दिनों से अवैध रेती की तस्करी जोरों पर शुरु है. महसूल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेती तस्करों से सांठगांठ की है, इसके कारण खुलेआम तस्करी शुरु है. जिससे करोडों रुपयों का सरकार को नुकसान हो रहा है. इसपर अंकुश लगाने की मांग शहरवासियों व्दारा की जा रही है.
जहां विकसात्मक काम शुरु है, उसी जगह सैकडों ब्रास रेती के ढेर दिखाई दे रहे है. ठेकेदार से कोई कुछ भी नहीं पूछ सकता. मोर्शी शहर से रेती के ट्रक अमरावती और चांदूर बाजार मार्ग से खुलेआम ले जाया जाते है. तहसील के एक भी नदी पर पिछले कई वर्षों से रेती घाटों की निलामी नहीं हुई है. इस वजह से कई रेती तस्कर ट्रक के सहारे खुले आम रेती घाट से तस्कर रेती चुराते है. इस ओर महसूल प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है. इस तस्करी पर अंकुश लगाया जाए, ऐसी भी मांग जनता व्दारा की जा रही है.