अमरावती

अमर जाधव व मंजिरी अलोणे का सत्कार

युथ वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशीप में लिया था हिस्सा

अमरावती/दि.24 – महावितरण के अमर जाधव के मार्गदर्शन में एकलव्य तीरंदाजी अकादमी की छात्रा मंजिरी अलोणे ने पोलंड में हुई अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशीप स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम के साथ मिलकर खेल का प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य मेडल जीते. जिसके बाद मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण ने उनका पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.
हाल ही में चैम्पियनशीप स्पर्धा का आयोजन पोलंड में किया गया था. इस स्पर्धा में एकलव्य अकादमी की छात्रा मंजिरी अलोणे व प्रशिक्षक के रुप में भारतीय तीरंदाजी टीम में बिजली विभाग नांदगांव खंडेश्वर अंतर्गत लिपिक पद पर कार्यरत अमर जाधव का आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने चयन किया था. अमर जाधव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेने वाली मंजिरी अलोणे ने व्यक्तिगत और टीम खेल में युथ वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशीप स्पर्धा में 60 मीटर रेंज में दो कांस्य मेडल प्राप्त किये. इस समय अधिक्षक अभियंता दिपक देवहाते, सहायक महाप्रबंधक रुपेश देशमुख, कार्यकारी अभियंता भारत भूषण औगड, अमर जाधव के पिता एकलव्य अकादमी के संचालक सदानंद जाधव, श्रीरंग वंजालकर, रामकृष्ण चिखलकर, विलास मारोडकर मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button