अमरावती

छत्रपति शिवराय के अपमान पर भाजपा चूप क्यों ?

कांग्रेसियों का विधायक अडसड सेे सवाल

चांदूर रेल्वे / दि. ०१ – पूर्व विधायक प्रा.वीरेंद्र जगताप ने सावरकर के बारे में सत्य वचन किए तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने और अडसड परिवार ने उनका निषेध करते हुए प्रा.जगताप का प्रतीकात्मक पूतला फूंका. जबकि राज्यपाल कोश्यारी, भाजपा प्रवक्ता सुदांशु त्रिवेदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने पर भाजपा खामोश क्यों है? विधायक प्रताप अडसड को छत्रपति शिवराय का अपमान मंजूर है? यह संतप्त सवाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों से करते हुए राज्यपाल कोश्यारी और त्रिवेदी का निषेध किया. कुछ माह पूर्व महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा निकालकर प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया था. उस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका और उनपर मामला दर्ज किया था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता प्रा.वीरेंद्र जगताप का पुतला फूंकने पर उनपर मामला दर्ज किया जाए, यह मांग कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपविभागीय अधिकारी व थानेदार को सौंपे ज्ञापन में की है. भाजपा में अनेक शिवप्रेमी है, फिरभी उन्हें शिवाजी महाराज का अपमान मंजूर है क्या? जब भाजपा नेता महात्मा फुले, क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले का अपमान करते है, हाल ही में बाबा रामदेव ने महिलाओं का अपमान किया. इसका विरोध करने भाजपा कार्यकर्ता आगे क्यों नहीं आते, ऐसा सवाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा से किया. इस समय पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकर वाघ, शिट्टू सूर्यवंशी, पूर्व जिप अध्यक्ष नितीन गोंडाने, प्रफुल कोकाटे, पं. स. सदस्य अमोल होले, शेहजाद सौदागर, निवास सूर्यवंशी, परीक्षित जगताप, वैभव गायकवाड, सतपाल वरठे, विलास मोटघरे, देवानंद खुणे, हर्षल वाघ, अनिस सौदागर, अशोक चौधरी, गहुकार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button