तेलंगाना में हो सकता, महाराष्ट्र में क्यों नहीं
मुख्यमंत्री राव परसों नांदेड दौरे पर
* प्रेसवार्ता में दी जानकारी
* किसानों की सरकार लाने का प्रण
अमरावती/दि.3- तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव आगामी रविवार 5 फरवरी को अपनी भारत राष्ट्र समिति पार्टी को नांदेड महाराष्ट्र में लाँच करने जा रहे हैं. उन्होंने किसानों पर ध्यान केंद्रीत किया हैं. राव ने अपनी प्रांत में किसानों को भरपूर सुविधाएं प्रदान की हैं. यही नारा लेकर वे महाराष्ट्र आने की जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई. परिषद में सर्वश्री निर्मल पवित्रकार, प्रवीण गाडगे, ज्ञानेश्वर वाघुलकर, एड. सीता, प्रा. सूर्यकांत बाजड, उत्तमराव गवई, रविकांत खोब्रागडे रमेश रामटेके उपस्थित थे.
इन लोगों ने पत्रकारों को बताया कि, परसों महाराष्ट्र आ रहे बीआरएस नेता चंद्रशेखर राव नांदेड में हजूरसाहिब गुरुव्दारा के दर्शन, अरदास बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे. राव ने तेलंगाना में किसानों के लिए काफी कुछ किया है. मीडिया को उस राज्य में किसान हित में किए गए निर्णयों का ब्यौरा पांच पेज में दिया गया. जिसके अनुसार किसानोें को फूल फ्लेज में 24 घंटे नि:शुल्क बिजली, 36 हजार करोड की लागत से खेती की बिजली आपूर्ति हेतु स्वतंत्र यंत्रणा, 46 हजार पुराने तालाब को गहरा कर सिंचाई क्षेत्र में भारी बढोतरी करने, सिंचाई प्रकल्पों को तेजी से पूर्ण करने, चेक डेम्स निर्माण में भी अव्वल रहने, पटवारी पद भी रद्द करने, धान की रिकॉर्ड 141 लाख टन खरीदी करने जैसे निर्णयों की जानकारी दी गई. यह भी कहा गया कि, तेलंगाना में किसानों का जीवनमान बदलनेवाले निर्णय महाराष्ट्र में भी हो सकते है. इसलिए यहां किसानों के हित वाली सरकार लाने का प्रण व्यक्त किया गया. नांदेड की सभा में अमरावती से भी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के जाने की जानकारी दी गई.