सबसे ज्यादा खर्च बलवंत वानखडे व राणा का, सबसे कम खर्च तारा वानखडे का
कुल 37 उम्मीदवारों ने खर्च किए 129 लाख रुपए
* चुनाव आयोग का कहना 321 लाख रुपए हुए खर्च
* तीन उम्मीदवारो को छोडकर किसी भी उम्मीदवार के खर्च में फर्क नहीं
अमरावती/दि. 15 – लोकसभा के अमरावती संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडनेवाले 37 उम्मीदवारो ने चुनावी आचारसंहिता लागू होने के बाद पूरे चुनाव में 129 लाख रुपए खर्च किए है, ऐसा उनके द्वारा दिए गए खर्च के आंकडो की जानकारी से पता चलता है. लेकिन चुनाव विभाग के शेडो रजिस्टर के मुताबिक उम्मीदवारों का खर्च 321 लाख रुपए हुआ है. इनमें खर्च के आंकडो में प्रमुख तीन उम्मीदवारों में ही खर्च दिखाया गया है. जबकि 34 उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किया गया खर्च बराबर दिखाया गया है. इन 37 उम्मीदवारों में सर्वाधिक खर्च महाविकास आघाडी के कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखडे और महायुति की उम्मीदवार नवनीत राणा का है. जबकि सबसे कम खर्च निर्दलीय प्रत्याशी तारा वानखडे का है.
चुनाव कोई कहा तो बिना पैसो के वह लडा नहीं जा सकता. चुनाव लडना यह पैसेवालों का ही काम है, ऐसा हमेशा सुनाई पडता है. यह एक तरह से वास्तविकता रहने से चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा का चुनाव लडने के लिए 95 लाख रुपए खर्च मर्यादित कर दिया है. इससे अधिक खर्च न होने के लिए चुनाव आयोग का दल उम्मीदवारों के खर्च पर नजर लगाए रहता है. अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुछ उम्मीदवारों का खर्च चुनाव विभाग के निरीक्षण में 50 लाख से अधिक हुआ रहा तो भी उन्होंने अपना चुनावी खर्च कम बताया है. वहीं कुछ उम्मीदवारों ने मामूली खर्च में ही चुनाव लडा है. अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक उम्मीदवार ने केवल 13 हजार 500 रुपए ही खर्च किया है. चुनाव अवधि में उम्मीदवारों की तरफ से भारी मात्रा में खर्च किया जाता है. कार्यकर्ता संभालने से लेकर प्रचार यंत्रणा चलाने तक उम्मीदवारों को अपने हाथ खुले रखने पडते है. इसमें चुनाव केवल पैसों के आधार पर न लडा जा सके, इसके लिए उम्मीदवारों को खर्च की मर्यादा बढाकर इस बार 95 लाख रुपए तक निश्चित कर दी गई है. इस कारण उम्मीदवारों को प्रत्येक खर्च का हिसाब रखना अनिवार्य है. इसके लिए किस बात पर कितना खर्च करना, इसके दर (रेट) भी निश्चित कर दिए गए थे. राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर चुनाव विभाग द्वारा सभी दर निश्चित किए गए है. प्रचार सभा, पदयात्रा अथवा अन्य खर्च पर नजर रखने के लिए उम्मीदवारों के साथ चुनाव आयोग का दल भी घुमता रहा. सभा के वीडियो निकालकर खर्च दर्ज किया गया. उम्मीदवारों ने खर्च कम दिखाया रहने की बात ध्यान में आते ही उन्हें इस बाबत जानकारी देने के लिए नोटिस भी दी गई है. उम्मीदवारों द्वारा विज्ञापन पर किए गए खर्च और मतगणना के बाद विजयी उम्मीवारों के रैली का खर्च भी चुनाव आयोग की तरफ से लिया जानेवाला है, ऐसा चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है.
अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्दलीय उम्मीदवार तारा सुरेश वानखडे को केवल अब तक 13 हजार 500 रुपए चुनावी खर्च आया है. जो अमरावती संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडे 37 उम्मीदवारों में सबसे कम है. जबकि उम्मीदवारों द्वारा दिए गए खर्च के हिसाब के मुताबिक सर्वाधिक खर्च प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार दिनेश गणेशदास बूब का है. उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए खर्च के मुताबिक खर्च 28 लाख 47 हजार 345 है. इसी तरह दूसरे नंबर पर रिपब्लिकन सेना के उम्मीदवार आनंदराज यशवंत आंबेडकर ने चुनाव में कुल खर्च 24 लाख 45 हजार 55 रुपए किया है. तद्पश्चात महाविकास आघाडी के कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत बसवंत वानखडे का 24 लाख 1 हजार 747 रुपए और महायुति की भाजपा प्रत्याशी नवनीत रवि राणा का खर्च 17 लाख 30 हजार 753 रुपए हुआ है. अन्य 33 उम्मीदवारों के खर्च काफी कम है. इनमें बसपा प्रत्याशी संजयकुमार फत्तेसिंग गाडगे का चुनावी खर्च 8 लाख 41 हजार 770 रुपए और एक निर्दलीय उम्मीदवार हिंमत भीमराव ढोले का खर्च 3 लाख 24 हजार 282 है. जबकि चार प्रादेशिक पार्टी और 6 निर्दलीय उम्मीदवारों का खर्च एक लाख से अधिक है.
* उम्मीदवारों के प्रस्तुत किए खर्च में 192 लाख का अंतर
अमरावती संसदीय क्षेत्र के 37 उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए खर्च के मुताबिक उनका खर्च कुल 1 करोड 29 लाख 45 हजार 975 रुपए हुआ है. लेकिन चुनाव विभाग के खर्च सनियंत्रण विभाग के शेडो रजिस्टर के मुताबिक उम्मीदवारों का खर्च 3 करोड 21 लाख 71 हजार 345 रुपए हुआ है. खर्च की इन आंकडो की तरफ नजर डाले तो इनमें 1 करोड 92 लाख 25 हजार 370 रुपए का अंतर है. लेकिन जिन उम्मीदवारों ने खर्च कम बताया है उन्हें नोटिस देकर जवाब प्रस्तुत करने और खर्च दिखाने कहा गया है. वे चुनाव नतीजा घोषित होने के बाद 26 दिन के भीतर प्रस्तुत कर सकते है.
* सर्वाधिक खर्च नवनीत राणा का
चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी नवनीत रवि राणा का खर्च 1 करोड 26 लाख 69 हजार 176 रुपए हुआ है. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे का खर्च 58 लाख 22 हजार 251 रुपए और प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार दिनेश बूब का खर्च 77 लाख 13 हजार 784 रुपए हुआ है. लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए चुनावी खर्च में अंतर है. इन तीनों उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए खर्च के मुताबिक नवनीत राणा का चुनावी खर्च 17 लाख 30 हजार 753 रुपए, बलवंत वानखडे का 24 लाख 1 हजार 747 रुपए और दिनेश बूब का चुनावी खर्च 28 लाख 47 हजार 345 रुपए हुआ है. इन तीनों उम्मीदवारों के ही चुनाव खर्च में भारी अंतर है. अन्य सभी उम्मीदवारों का खर्च समांतर पाया गया है.
बॉक्स
एक लाख से अधिक खर्च करनेवाले 10 उम्मीदवार
उम्मीदवार का नाम पार्टी प्रस्तुत किया गया खर्च
संजयकुमार फत्तेसिंग गाडगे बसपा 841770
गणेश नानाजी रामटेके अ.भा. परिवार पार्टी 111292
गाजी सादोद्दीन राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल 370567
सुषमा गजानन अवचार जय विदर्भ पार्टी 102630
अनिल ठवरे निर्दलीय 114279
गौतम उर्फ अनंता इंगले निर्दलीय 473428
भरत चंपतराव यांगड निर्दलीय 105060
सुरेश पुंडलिक मेश्राम निर्दलीय 111910
सोनाली संजय मेश्राम निर्दलीय 172682
हिंमत भीमराव ढोले निर्दलीय 324282
* 23 उम्मीदवारों का खर्च एक लाख से कम
लोकसभा चुनाव में एक लाख से कम खर्चा करनेवाले अमरावती संसदीय क्षेत्र से 23 उम्मीदवार है. इनमें 5 उम्मीदवारों का खर्च 50 हजार से अधिक है. अन्य 18 उम्मीदवारों का खर्च 50 हजार से कम है.
उम्मीदवार का नाम पार्टी प्रस्तुत किया गया खर्च
अविनाश हरिश्चंद्र धनवटे पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) 39768
दिगांबर वामनराव भगत नकी भारतीय एकता पार्टी 64304
नरेंद्र बाबुलाल कठाने देश जनहित पार्टी 45400
भाऊराव संपतराव वानखडे ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक 73100
एड. राजू मधुकरराव कलाने बहुजन भारत पार्टी 20500
अरुण यशवंतराव भगत निर्दलीय 13824
किशोर भीमराव लबडे निर्दलीय 29962
किशोर ज्ञानेश्वर तायडे निर्दलीय 32300
तारा सुरेश वानखडे निर्दलीय 13500
प्रभाकर पांडुरंग भटकर निर्दलीय 30338
प्रमोद रामकृष्ण चौरपगार निर्दलीय 14750
एड. पृथ्वीसम्राट मुकिंदराव दिपवंश निर्दलीय 14940
मनोहर कृष्णाजी कुर्हाडे निर्दलीय 16200
मानकर ज्ञानेश्वर काशीराम निर्दलीय 81742
रवि गुणवंतराव वानखडे निर्दलीय 18899
राजू महादेवराव सोनोने निर्दलीय 20660
राजेश तुलशीराम खडे निर्दलीय 27420
श्रीमती वर्षा भगवंतराव भगत निर्दलीय 95750
श्रीकृष्ण सखाराम क्षीरसागर निर्दलीय 61600
सतीश यशवंतराव गेडाम निर्दलीय 25600
सुमित्रा साहेबराव गायकवाड निर्दलीय 15000
सूरज धनराज नागदवने निर्दलीय 15150
संदीप बाबूलाल मेश्राम निर्दलीय 22472
* चुनाव आयोग ने दर्ज किया खर्च
– नवनीत रवि राणा भाजपा 12669176
– बलवंत बसवंत वानखडे कांग्रेस 5822251
– दिनेश गणेशदास बूब प्रहार जनशक्ति पार्टी 7713784
– आनंदराज यशवंत आंबेडकर रिपब्लिकन सेना 2445055
– संजयकुमार फत्तेसिंग गाडगे बसपा 841770