अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती से क्यों गई हर्मन कंपनी

विधायक यशोमती का सदन में सवाल

– दूसरी बडी उद्योग यूनिट देने की मांग
अमरावती/दि. 12 – विधायक यशोमती ठाकुर ने आज नागपुर विधान मंडल में नांदगांव पेठ एमआयडीसी से हर्मन फिनोकेम कंपनी के बोरीयाबिस्तर लपेट लेने का मुद्दा उपस्थित किया. ठाकुर ने कहा कि, यह कंपनी यहां से क्यों चली गई, इसका खुलासा होना चाहिए. कंपनी को किन लोगों ने या प्रशासन त्रास दिया, इसका भी जवाब मिलना चाहिए. ठाकुर ने कहा कि महाविकास आघाडी ने यह प्रकल्प क्रियान्वित करने भूमिपूजन किया. 118 एकड में प्रकल्प साकार होना था. ढाई हजार करोड का निवेश होना था. सैंकडो लोगों को रोजगार उपलब्ध होता.
विधायक ठाकुर ने कहा कि, एडवांटेज विदर्भ के माध्यम से यहां नए नए उद्योग के लिए प्रयत्न किए गए. उसी के तहत यह उद्योग आ रहा था. पहले ही नागपुर की तुलना अमरावती विभाग में उद्योगो की संख्या अत्यल्प है. अब अमरावती से यह उद्योग बाहर जा रहा है. नांदगांव पेठ एमआयडीसी से उद्योग बाहर जाने का क्या कारण है? इसकी जांच सरकार और विभाग द्वारा होनी चाहिए. काँग्रेस नेता ने कहा कि, नियमों के अनुसार कोई उद्योग बाहर जाता है तो उसके स्थान पर दूसरा उद्योग तत्काल लाया जाना चाहिए. किंतु उस दृष्टि से कोई कार्यवाही नहीं हो रही.

Related Articles

Back to top button