रवि राणा के खिलाफ भाजपा के ही तुषार भारतीय ने फूंका बगावत का बिगुल
कहा बडनेरा का कचरा साफ करने मेरी उम्मीदवारी
* प्रचार कार्यालय का किया भूमिपूजन
* अब भाजपा के निर्णय पर ध्यान केंद्रीत
अमरावती/दि.25– बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में महायुति के घटक रहे रवि राणा के खिलाफ भाजपा के ही तुषार भारतीय ने बगावत का बिगुल फूंका है. गुरुवार को उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी करते हुए अपने जनसंपर्क कार्यालय का भूमिपूजन किया. विदित हो कि, रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी महायुति का घटक है तथा स्वयं रवि राणा पार्टी प्रमुख रहे देवेंद्र फडणवीस के करीबी है. ऐसे में उनके चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कोई संदेह नहीं है. लेकिन उनके विरोध में महायुति के ही तुषार भारतीय ने चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी की है.
भारतीय के अनुसार, पिछले 15 वर्षों से बडनेरा विधानसभा क्षेत्र विकास से वंचित है. यहां साहूकार विधायक है. ऐसे में जनसमस्याओं का मान रखते हुए वे चुनावी मैदान में उतरे है, हालांकि अब तक बडनेरा सीट को लेकर पार्टी ने कोई घोषणा नहीं की है. ऐसे में तुषार भारतीय का यह रुख विद्रोह को जन्म दे सकता है. हालांकि पार्टी की ओर से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारी की अधिकृत घोषणा नहीं की गई है. गुरुवार को तुषार भारतीय ने नवाथे मार्ग पर अपने प्रचार कार्यालय का भूमिपूजन किया. इस समय उन्होंने कहा कि, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में पडे कचरे को साफ करने के लिए मेरी उम्मीदवारी है. पिछले कई वर्षों से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. यहां के साहूकार विधायक के कार्यकाल में परिसर का विकास नहीं हुआ. विचारों की यह लडाई है. ऐसे में इस लडाई में हमें जीतकर वर्तमान विधायक को पराजित करना है. एक बार वे रास्ते से हट गए तो बडनेरा का विकास करना आसान होगा. पार्टी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुझे आश्वस्त किया है कि, मैं ही यहां से उम्मीदवार रहूंगा, ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया है. ऐसे में अब पार्टी की ओर से क्या निर्णय लिया जाता है, यह चर्चा का विषय है. अभी तक कोई अधिकृत घोषणा पार्टी की ओर से नहीं की गई है. अब ऐसे में क्या होगा, इस ओर निगाहें लगी हुई है.