अमरावती

नव दम्पति ने क्यों और कहा गटका जहर?

पुलिस को अब तक रिश्तेदारों का भी पता नहीं मिल पाया

* जहर गटकने के बाद पत्नी उसके पति को ले गई अस्पताल
* इर्विन में पत्नी ने दम तोडा, पति की हालत गंभीर
* रेल्वे स्टेशन की लॉज में गए थे मगर नहीं मिला रुम
अमरावती/दि.13 – गुरुवार की देर शाम की वक्त नवदम्पति ने जहर गटका. इसके बाद पत्नी खूद पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. पति को भर्ती कराने के बाद महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पडी. तब उपस्थितों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. परंतु इलाज के कुछ ही देर बाद हेमलता धर्माले की मौत हो गई. जबकि उसका पति प्रणय धर्माले पर इलाज जारी है. उसकी हालत नाजूक है. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. नवदम्पति ने क्यों और कहा जहर गटका? इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है. इस घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस का दल घटनास्थल की तलाश में तहकीकात करने में निकला. रेल्वे स्टेशन के पास एक लॉज में पहुंचा तब लॉज के संचालक ने बताया कि, वह दम्पति लॉज में रुम लेने के लिए जरुर आए थे, मगर उन्हें रुम नहीं दिया गया. उसके बाद कहा गए उन्हें कुछ पता नहीं है. जहर गटक लेने के कारण पत्नी की मौत हो जाने और पति बेहोशी की हालत में होने के कारण उनके किसी रिश्तेदार के बारे में भी पुलिस को जानकारी नहीं मिल पायी और ना ही दोनों के पास किसी तरह के आधार कार्ड या कोई दस्तावेज भी नहीं है. जिससे यह मामले की तहकीकात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है.
हेमलता प्रणय धर्माले (24, चिखल सावंगी, मोर्शी) यह जहर गटकने के कारण इर्विन अस्पताल में इलाज के दौरान मरने वाली महिला का नाम है. प्रणय साहबराव धर्माले (28) यह जहर गटकने के बाद गंभीर हालत में इलाज ले रहे पति का नाम है. खबर है कि, हेमलता और प्रणय ने सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र की एक लॉज में जहर गटका. जबकि यह भी बताया जा रहा है कि, इस नवदम्पति ने गुरुवार की शाम रेल्वे स्टेशन मार्ग पर सडक किनारे खडे होकर जहर गटक लिया था. जहर पीने के बाद दोनों गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचे. हेमलता ने ही उसके पति प्रणय को अस्पताल में भर्ती कराया. प्रणय पर इलाज शुरु रहते समय हेमलता अस्पताल के प्रसाधनगृह में गई. इस दौरान वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर पडी. हेमलता को बेहोशी की हालत में देखकर वहां उपस्थित वार्ड बॉय व कुछ लोगों ने उठाकर इर्विन अस्पताल के ओपीडी में भर्ती किया. परंतु इलाज करते हुए डॉक्टरों ने प्रणय को बचा लिया. मगर इलाज के दौरान हेमलता की मौत हो गई. हेमलता ने उसके पति प्रणय को भर्ती कराते समय अस्पताल की पर्ची बनाते वक्त नाम और पता बताया था. पुलिस के हाथ केवल इतना ही लग पाया. दोनों के पास किसी भी तरह के कोई दस्तावेज या आधार कार्ड नहीं है. जिसके चलते कोतवाली पुलिस अब तक दोनों के रिश्तेदारों तक भी नहीं पहुंच पाई. कोतवाली पुलिस ने मोर्शी पुलिस से संपर्क साधकर हेमलता व प्रणय के रिश्तेदारों की खोज शुरु की है. दोनों द्बारा आत्महत्या करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस को जब यह भनक लगी कि, दोनों ने रेल्वे स्टेशन के समीप एक लॉज में जहर गटका है, तब पुलिस का दल तहकीकात की दृष्टि से उस लॉज में पहुंचा था. पुलिस ने यह भी बताया कि, लॉज के मैनेजर से जब उन्होंने धर्माले दम्पति की फोटो दिखाते हुए पूछा कि, यह दोनों यहां रुके थे क्या, तब मैनेजर ने फोटो देखकर कहा कि, वे दोनों लॉज में रुम लेने के लिए जरुर आए थे. परंतु उनके पास जरुरी दस्तावेज नहीं थे. इस वजह से उन्हें रुम नहीं दिया गया. इसके बाद वे दोनों कहा गए. इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पुलिस फिलहाल इस मामले की तहकीकात में जुटी है.

Related Articles

Back to top button