अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुलिस का आज फिर प्रशांत राठी के घर सर्च

चेतावनी : यदि आरोपी भागता रहा तो संस्थाओं में सील की कार्रवाई होगी

* वारंट निकालकर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश
अमरावती/दि.22– लाखों रूपए लेकर नौकरी पर लगाने का झांसा देकर ठगी के बाद फरार हुए प्रशांत राठी और उसके अन्य साथियों की तलाश में फ्रेजरपुरा और क्राइम ब्रांच पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है. आज दोपहर 1 बजे के दौरान फिर से क्राइम ब्रांच के दल ने प्रशांत राठी के अंबापेठ स्थित घर पर पहुंचकर सर्च किया. न मिलने पर पुलिस ने परिजनों को चेतावनी दी कि यदि प्रशांत राठी भागता रहा तो वलगांव और सिरजगांव कसबा की संस्थाओं में सील की कार्रवाई हो सकती है.

ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति के कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत राठी द्बारा अमरावती पंचायत समिति के शिक्षा विभाग में कार्यरत पुंडलिक जाधव के माध्यम से संस्था में नौकरी लगा देने के नाम पर 15 लाख रूपए ऐंठे रहने और नौकरी न लगाने के बाद पैसे वापस मांगने पर पुंडलिक जाधव का अपहरण कर उसे बेदम पीटकर कोरे स्टैम्प पेपर पर हस्ताक्षर लिए रहने का आरोप लगने के बाद ब्रजलाल बियाणी शिक्षा संस्था जांच के घेरे में आ गई है. फे्रजरपुरा थाने में गत शनिवार को मामला दर्ज होने के बाद प्रशांत राठी और उसके तीन अन्य साथी फरार है. इस प्रकरण में अब तक केवल अतुल पुरी को ही गिरफ्तार किया गया है. प्रशांत राठी के जालसाजी के और भी कारनामे सामने आने के बाद पुलिस ने प्रशांत राठी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दल लगातार प्रशांत राठी के घर पहुंचकर परिजनों से उसके बारे में पूछताछ कर रहा है. मंगलवार को घर की तलाशी लेने के बाद आज दोपहर 1 बजे के दौरान फिर से क्राइम ब्रांच का दल प्रशांत राठी के अंबापेठ स्थित घर पहुंचा और परिजनों से प्रशांत राठी के बारे में पूछताछ की. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपी इसी तरह भागता रहा तो वलगांव और शिरजगांव कसबा की संस्थाओं को सील करने की कार्रवाई की जा सकती है. पुलिस आज अथवा कल संबंधित संस्थाओं में पहुंचकर कागजपत्रों की जांच कर आगे की कार्रवाई कर सकती है, ऐसा सूत्रों ने कहा.

Related Articles

Back to top button