अमरावती
मजाक क्यों किया कहने पर तलवार मारी

चांदूर रेलवे/ दि.30 – स्थानीय साप्ताहिक बाजार में दिनेश, चंदन भुर्या मारोटे, पांडे काका, रोशन इंगले के साथ बेवजह मजाक किया. इसपर रोशन ने उससे पूछा तो दिनेश मारोटे, बल्ला उर्फ चंदन मारोटे, भुर्या मारोटे व पांडे काका ने रोशन इंगले को लाठी, तलवार, लोहे की सलाख से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुुरु की है.