![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/04/Pallavi-shirsath.jpg?x10455)
* धुलिया में ही रहेंगी कार्यरत
अमरावती/दि.5– अमरावती महानगरपालिका में काम करने के लिए कोई अधिकारी इच्छूक ही नहीं रहता. जिन अधिकारियों का तबादला अमरावती मनपा में किया जाता है. उनमें से अधिकांश अधिकारी या तो अपना तबादला रुकवाते है, या फिर कुछ दिन काम कर लौट जाते है. इसी श्रृंखला में और एक नाम पल्लवी सिरसाठ का जुड गया है. धुलिया में बतौर सहायक आयुक्त कार्यरत पल्लवी सिरसाठ को अमरावती मनपा में बतौर उपायुक्त प्रमोशन मिला था. लेकिन उन्होंने अपना तबादला रद्द करवा लिया है. जानकारी अनुसार वह धुलिया मेें ही कार्यरत रहेगी.
जिस दिन पल्लवी सिरसाठ को अमरावती मनपा मेें उपायुक्त नियुक्ति की घोषणा हुई. उसी दिन से पल्लवी सिरसाठ के अमरावती ज्वाईंट नहीं होने की चर्चा शुरु हो गई थी. नियुक्ति के 10 दिन बाद उन्होंने अमरावती आकर औपचारिकता पूर्ण कर 15 दिनों की छूट्टी मंजूर करायी थी. इसी बीच उन्होंने अपना तबादला रुकवाने की प्रक्रिया निपटायी. जानकारी अनुसार अब वह धुलिया में ही टैक्स विभाग में कार्यरत रहेगी.
* कन्नी काटते है अधिकारी
अमरावती महानगरपालिका में कोई अधिकारी काम नहीं करना चाहता. कई आयुक्त व अन्य अधिकारियों ने उनका कार्यकाल पूर्ण होने से पहले ही अपना तबादला करवा लिया. अमरावती की राजनीति के कारण अधिकारी अमरावती आने से कन्नी काटते है. मनपा में इससे पहले उपायुक्त पद पर नियुक्त अधिकारियों ने भी कुछ ही महीनों में अमरावती से पलायन कर लिया है.