अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसदों व विधायकों की तरह शिक्षकों को पेंशन क्यों नहीं?

शिक्षकों की प्रलंबित समस्याओं पर बच्चू कडू की आक्रामक भूमिक

प्रहार शिक्षक संगठन की विभागस्तरीय शिक्षक समस्या निवारण सभा हुई

अमरावती/दि.4– महज 5 वर्ष के लिए सांसद व विधायक रहनेवाले नेताओं को जब पेंशन मिल सकती है तो अपना पूरा जीवन शिक्षा एवं सरकारी काम में समर्पित करनेवाले शिक्षकों को पहले की तरह पेंशन क्यों नहीं दी जा सकती, इस आशय का सवाल करते हुए पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने शिक्षकों की प्रलंबित समस्याओं पर पहली बार अपनी आक्रामक भूमिका व्यक्त की. प्रहार शिक्षक संगठन की अमरावती विभागस्तरीय शिक्षक समस्या निवारण सभा का आयोजन प्रहार शिक्षक संगठन द्वारा कुरलपूर्णा गांव में आयोजित की गई थी. जिसमें प्रमुख मार्गदर्शक के तौर पर पूर्व राज्यमंत्री तथा प्रहार शिक्षक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू उपस्थित थे. इससभा में अमरावती संभाग के अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलढाणा व यवतमाल सहित अन्य जिलो से जिप, निजी अनुदानित, विना अनुदानित,
मनपा, नगरपालिका व आश्रमशाला जैसी विभिन्न विभागों की शालाओं में कार्यरत शिक्षकों की बडी संख्या में उपस्थिति थी. जिन्होंने अपनी समस्याएं पूर्व मंत्री बच्चू कडू के सामने रखी. इस सभा का प्रास्ताविक सभा के निमंत्रक व प्रहार शिक्षक संगठन के प्रदेशअध्यक्ष महेश ठाकरे द्वारा किया गया. इस समय मंच पर प्रा. डॉ. दीपक धोटे, प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जीतूदुधाने, कबसे गव्हाण के सरपंच शशीकांत मंगले व अचलपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक हादी उपस्थित थे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, शिक्षकों की प्रलंबित समस्याओ ं को निपटाने हेतु जल्द हीएक कृति कार्यक्रम तय किया जाएगा. सभा में संचालन अकोला जिला कार्याध्यक्ष अमर भागवत व आभारप्रदर्शनविभागीयसचिनअमोल फागे द्वारा किया गया. इस समय अमरावती संभाग के पांचों जिलाध्यक्ष शरद काले, मंगेश टिकार, महेंद्र रोठ े,कुलदीप ड बारे व महादेव ठाकरे, अकोला प्रसिद्धी प्रमुख अमित फेंडर, नागेश जोगदे व हेमंत बोरकार का पूर्व मंत्री बच्चू कडू के हाथों उत्कृष्ठ संगठनात्मक व शैक्षणिक कामों के लिए सत्कार किया गया. साथ ही प्रहार शिक्षक संगठन की ओर से सभी जिलाध्यक्षों पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्व मंत्री बच्चू कडू को शिक्षक हृदयसम्राट की उपाधि प्रदान की गई.

Back to top button