धारणी/ दि. 10- तहसील से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम सिनबन में गुरुवार को दिनदहाडे मादा रीछ ने प्रवेश किया. मादा रीछ को देखते ही नागरिकों में घबराहट निर्माण होकर भागदौड मच गई. कुछ आदिवासियों ने बडी हिम्मत के साथ उसे जंगल की ओर भगाकर अपने जान की रक्षा की. अकोट वन्यजीव विभाग अंतर्गत चिखलदरा तहसील के सिनबन गांव में गुरुवार 8 जून को दिनदहाडे मादा रीछ ने गांव में प्रवेश करने से दहशत फैलाई. ग्रामवासियों ने जोर-जोर से चिल्लाकर उसे जंगल की ओर भगा दिया. मोथाखेडा व सिनबन ये दोनो गांव चिखलदरा तहसील में रहते हुए भी भौगोलिक दूरी ज्यादा है. उन्हें धारणी आना आसान रहता है. धूलघाट रेलवे वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सिनबन गांव में हमेशा वन्यपशुओं का संचार जारी रहता है. व्याघ्र प्रकल्प के वनरक्षक को इस बारे में जानकारी देने पर भी कोई उपाय योजना नहीं की गई है.