अमरावतीमुख्य समाचार

हरीश हरवानी का निधन

अमरावती/दि.4- दस्तूरनगर रोड आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने शिव ट्रेडर्स के संचालक हरीश रामचंद्र हरवानी का आज स्वर्गवास हो गया. वे अपने पीछे चाचा अशोक हरवानी, चार भाई राजेश, शंकरलाल, गिरीश, प्रमोद, पुत्र सनी और भतीजा आकाश सहित भरापूरा परिवार छोड गए हैं. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम किया जाएगा. शाम 7 बजे निवासस्थान आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने से अंतिमयात्रा निकाली जाएगी.

Back to top button