अमरावती/दि.23– बिजली की किल्लत के चलते महावितरण द्बारा लोडशेडिंग शुरु किया गया है. लेकिन लोडशेडिंग करते वक्त मुस्लिम बहुल बस्तियों में 4 घंटे तक व अन्य क्षेत्रों में 2 से 3 घंटे का लोडशेडिंग किया जा रहा है. जिस पर मुस्लिम बस्तियों मेें ही सर्वाधिक लोडशेडिंग क्यों, यह सवाल समाजवादी पार्टी के इमरान खान ने उपस्थित कर राज्य सरकार पर भी हमला बोला.
मुस्लिम धर्मियों का पवित्र रमजान शुरु है. ऐसे में महावितरण द्बारा लोडशेडिंग शुरु किया गया है. लेकिन लोडशेडिंग की समय सारणी बनाते वक्त मुस्लिम बहुल बस्तियों को सर्वाधिक लोडशेडिंग वाले ग्रुप में शामिल कर तपती धूप में रोजा रखने वाले लोगों को अधिक परेशान करने का काम किया जा रहा है. वर्तमान में राज्य सरकार में कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस के जनप्रतिनिधि है. यह जनप्रतिनिधि चुनाव के वक्त मुस्लिम बहुल इलाकों मेें घूम-घूम कर वोट प्राप्त करते है. लेकिन जब मुस्लिम समाज का परेशानियों से सामना होता है, तब दूर भागते है. पहले भी वर्ष 2012-13 में आघाडी की सरकार थी, तब सबसे अधिक लोडशेडिंग का सामना मुस्लिम बहुल पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को ही ज्यादा करना पडा और जब 2014 के बाद बीजेपी की सरकार आयी, तो पूरे 5 वर्ष तक लोडशेडिंग नहीं हुआ. लेकिन अब महाविकास आघाडी की सरकार में फिर एक बार लोडशेडिंग हो रहा है. जिसमें सर्वाधिक मार पश्चिमी क्षेत्र को सहनी पड रही है. इसका अंजाम आगामी दिनों में कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस को भुगतना पडेगा. यह आरोप भी इमरान खान ने किया.