अमरावतीमहाराष्ट्र

निजी कंपनी का रावत कर रहा महिलाओं से दुर्व्यवहार

मनसे ने दी थाने में शिकायत

* कोई दिन बिगडेगा मामला
अमरावती/ दि. 27-नांदगांव पेठ एमआयडीसी की एक कंपनी में काम करनेवाले शख्स के विरूध्द महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया कि रावत नाम का यह व्यक्ति कंपनी में कार्यरत महिलाओं से छेडछाड करता है. गाली गलौच करता है. प्रबंधन के पास शिकायत के बावजूद उन्होंने एक्शन नहीं लिया. इसलिए थाने में शिकायत देनी पड रही है.
शिकायत में कामगार सेना के सचिव विक्की थेटे ने यह भी कहा कि रावत पर जल्द कडा एक्शन नहीं लिया तो किसी दिन मामला बढ जायेगा. श्रमिकों का गुस्सा फूट पडा तो कानून और व्यवस्था की समास्या खडी हो जायेगी.

Back to top button