अमरावतीविदर्भ

जन्माष्टमी का त्यौहार क्यों मनाया जाता है

आज कलाशिक्षक चित्रकार अजय जिरापुरे ने श्रीकृष्ण की मूर्ति साकार की

  • श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा

प्रतिनिधि/दि.११

अमरावती – आज जन्माष्टमी है यानी कृष्ण भगवान का जन्मदिन हैे. हिन्दु धर्म में जन्माष्टमी के उत्सव का अनन्य महत्व है. यह त्यौहार इसलिए मनाया जाता है कि कंस ने कृष्ण भगवान के माता-पिता देवकी और वासुदेव को जेल में बंद रखा था. क्योंकि भविष्यवाणी की गई थी कि कृष्ण भगवान का जन्म होते ही कंस मारा जायेगा. आज जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवान का जन्म होते ही जेल के दरवाजे अपने-आप खुल जाते है और बहुत खुशिया मनाई जाती है.इसलिए यह दिन बडे उत्साह से मनाया जाता हैे. आज दिनांक ११ अगस्त को जन्माष्टमी निमित्त से.फ.ला हाईस्कूल धामणगांव रेल्वे जिला अमरावती कला शिक्षक चित्रकार अजय जिरापुरे ने अपनी विशिष्ट मॉर्डन शैली में श्रीकृष्ण कॅनव्हॉस पर ऑइल रंग के माध्यम से चित्र बनाया गया.

Back to top button