अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मविआ के लिए मौलाना का फतवा हमारे ही कडे हिंदुत्व पर सवाल क्यों?

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे का कहना

* जिले में महायुति जीतेंगी सभी सीटें
* नवनीत राणा व्दारा बुंदिले के प्रचार पर पार्टी करेंगी फैसला
अमरावती/दि.14- विधानसभा चुनाव की भागदौड में लगे और जिला भाजपा की कमान संभाले जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने आज दो टूक कहा कि मौलाना सज्जाद नोमानी महविकास आघाडी के फेवर में फतवा जारी करें तो ठीक. हमने हिंदूत्व की बात की तो गलत. यह कहां का न्याय है? अब कट्टर मुस्लिमवाद क्यों नहीं कहा जा रहा. अपने राजापेठ, सबनिस प्लॉट स्थित निवास पर मीडिया से बात करते हुए डॉ. बोंडे ने कडे सवालों के जवाब दिए और कुछ पर प्रतिप्रश्न भी उपस्थित किए. उल्लेखनीय है कि, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना सज्जाद नोमानी ने 269 विधानसभा क्षेत्रों में महाविकास आघाडी के समर्थन का ऐलान किया है.
इस बारे में प्रश्न पूछने पर डॉ. बोंडे ने कहा कि मौलाना के फतवे पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ. इसमें कोई नई बात नहीं है. मविआ ने अब तक उनकी दाढी को हाथ लगाया था. लोकसभा में भी आघाडी को समर्थन किया था. इसके सबूत है. अमरावती में मुस्लिम बहुल भागों में नवनीत राणा को एक भी वोट नहीं मिला. ऐसा ही मालेगांव विधानसभा का तो नतीजा देश में नजीर (उदाहरण) बन गया है. जहां मुस्लिम प्रत्याशी को 1 लाख 96 हजार वोट एक साथ एक ही विधानसभा में मिले.
* नवनीत पर पार्टी लेगी निर्णय
उन्होंने अमरावती मंडल से अलग से बातचीत में कहा कि सांसद रही नवनीत राणा भाजपा की स्टार प्रचारक रहने पर भी युवा स्वाभिमान के रमेश बुंदिले के लिए सभाएं लेती है तो इस बारे में निर्णय और विचार पार्टी को करना है. उन्हें नहीं. पार्टी के पास सभा की रिपोर्ट और अन्य सभी जानकारी बराबर पहुंच रही है. याद दिला दे किं बुंदिले दर्यापुर आरक्षित सीट से विद्रोह कर युवा स्वाभिमान की उम्मीदवारी पर चुनाव लड रहे है. जबकि महायुति में यह स्थान शिवसेना शिंदे के लिए रहा. शिवसेना शिंदे ने पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल को मैदान में उतारा है. इस बारे में सांसद बोंडे से सवाल किया गया था. तथापि उन्होंने यह भी कहा कि युवा स्वाभिमान भी महायुति का घटक दल है.
* महायुति सभी सीटें जीतेगी
जिले में भाजपा का विधानसभा का प्रदर्शन का अनुमान पूछने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने तुरंत कहा कि सभी स्थानों पर महायुति विजयी रहेंगी. बहुत बढिया वातावरण बना है. लोकसभा की तुलना में बेहतर प्रदर्शन जिले में रहेंगा. भाजपा अपनी पांचो सीट अचलपुर, मोर्शी, तिवसा, मेलघाट और धामनगांव जीतने वाली है. डॉ. बोंडे ने यह भी कहा कि पार्टी के नेताओं व्दारा लगातार जनसभाओं और रैलियों के माध्यम से जन-जन से किया गया आवाहन असर दिखा रहा है. उसी प्रकार कुछ क्षेत्रों में लोग पुराने चेहरों से आजीज आ गए हैं. वे बदलाव चाहते हैं. वह बदलाव होकर रहेंगा. डॉ. बोंडे ने आज भी चांदूर बाजार और अचलपुर में पार्टी उम्मीदवारों के फेवर में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की सभाओं का जिक्र किया.
* बगैर कर्तृत्व देखे 269 उम्मीदवारों का समर्थन कैसे?
उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि मोदीजी, योगीजी जब कहते हैं कि बटोंगे तो कटोंगे, तब पुरोगामी और सेक्युलर कहलाने वाले कथित बुध्दिजीवी नाक, भौ सिकोडते हैं. उन्हें मौलाना सज्जाद नोमानी का फतवा नजर नहीं आता. जबकि मोदीजी और योगीजी का नारा बिल्कुल साफ है. एक रहेंगे तो सेफ रहेगे. धर्म के आधार पर कभी बात नहीं की. जबकि मौलाना धर्म के आधार पर बात करते हुए बगैर कोई कर्तृत्व देखते हुए सीधे महाविकास आघाडी के 269 उम्मीदवारों को समर्थन घोषित कर देते हैं. यह धर्मांधता नहीं है क्या?
* भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जुटा
पार्टी के सभी उम्मीदवारों का प्रचार जोरदार और प्रभावी ढंग से चलने का दावा कर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. बोंडे ने जोर देकर कहा कि लोकसभा चुनाव से सबक लेकर पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, बूथ प्रमुख, पन्ना प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख, मंडल प्रमुख सभी जुटे हैं. आपस में तालमेल रखकर जोरदार काम कर रहें हैं. इसलिए महायुति का जिले में जोरदार रिजल्ट रहने का दावा डॉ. बोंडे ने किया और वे चांदूर बाजार की डॉ. मोहन यादव की सभा हेतु रवाना हो गए.

 

 

Related Articles

Back to top button