जिले के कुछ स्वास्थ्य केंद्रों में क्यों नहीं होती प्रसूति?
59 स्वास्थ्य केंद्र ः 3270 बालकों का जन्म
* सुविधा होकर भी रेफर किया जाता है उपजिला अस्पताल में
अमरावती/दि.10-जिले में शहरी व ग्रामीण शासकीय अस्तपाल रहते हुए भी प्रत्येक जगह पर प्रसूति नहीं होती. वहां दो वैद्यकीय अधिकारी, उप केंद्र में एक समुदाय अधिकारी और परिचारिका कार्यरत होते हुए भी प्रसूती के मरीजों को उपजिला अस्पताल में रेफर किये जाने का चित्र है.
जिले में 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. ग्रामीण भाग के सामान्य मरीजों को शहर में उपचारार्थ आना संभव नहीं होता. इसलिए शासन की ओर से अतिदुर्गम भागों सहित तहसील की लोकसंख्या के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की निर्मिति किये जाने के साथ ही जनवरी महीने में शहरी व ग्रामीण मिलाकर 3270 माताओं की प्रसूति हुई है. अप्रैल से जनवरी दरमियान 35316 बालकों का जन्म हुआ है. मरीजों को असुविधा होने से ग्रामीण भाग के मरीजों को शहरी भाग में रेफर किए जाने से शहरी भाग में प्रसूति की संख्या अधिक है.
स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति नहीं होती. इमारत है, स्टाफ भी है फिर दिक्कत क्या है? कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर्स है, स्टाफ भी है, मात्र प्रसूति होते नहीं दिखाई देता. वहां सेवा का अभाव प्रत्यक्ष दिखाई देता है.
* तहसील निहाय स्वास्थ्य केंद्र
अचलपुर : 3
अमरावती : 4
अंजनगांव : 3
भातकुली : 3
चांदूर बा. : 5
चांदूर रे. : 3
चिखलदरा : 5
दर्यापुर : 4
धामणगांवरे. : 4
धारणी : 6
मोर्शी : 5
नांदगांव खं : 5
तिवसा : 3
वरुड : 6
* यह है तहसीलनिहाय पीएचसी की आकड़ेवारी
– अचलपुर ः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामणगांव गढी 58, पथ्रोट 0, येसूर्णा 0
– अमरावती ः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंजनगांव बारी 15, माहुली जहागीर 22, शिराला 0, वलगांव 34
– अंजनगांव सुर्जी ः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कापूस तलणी 13, कोकर्डा 20, सातेगांव 21
-भातकुली ः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आष्टी 34, गणोरी 0, खोलापुर 97
-चांदूर बाजार ः आसेगांव पूर्णा 7, ब्राह्मणवाड़ा थडी 6, करजगांव 16, शिरजगांव कसबा,तलवेल 9
-चांदूर रेल्वे ः आमला विश्वेश्वर 5, घुईखेड 3, पलसखेड 6
-चिखलदरा ः हतरु 86, काटकुंभ 104, सेलोना 53, सोमठाणा 22, टेंब्रुसोंडा 285
-दर्यापुर ः आमला 11, चंद्रपुर 24, रामतीर्थ 21
– धामणगांव रेल्वे ः अंजनसिंगी 14, मंगरुल दस्तगीर 39, निंबोली 4, तलेगांव दशासर 48
– धारणी ः बेंरागड 138, बिजुधावडी 91, धूलघाट रेल्वे 115, हरिसाल 137, कलमखार 148, साद्राबाडी 179
– मोेर्शी ः अंबाडा 19, हिवरखेड 21, खेड 7, नेरपिंगलाई 51, विचोरी 6
– नांदगांव खंडेश्वर ः धामक 0, लोणी टाकली 49, मंगरुल चव्हाला 1, पापल 142, सातरगांव 0
– तिवसा ः कुर्हा 65, मार्डी 61, तलेगांव ठाकूर 1
– वरुड ः आमनेर 22, लोणी वरुड 15, पुसला 29, राजुरा बाजार 3, शेंदुरजना घाट12, बेनोडा 0
सुविधायुक्त भागों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति हुई, कुछ केंद्रों का निर्माणकार्य शुरु है. तहसील के समीप के अस्पताल में प्रसूति का निर्णय लिया जाता है.
– डॉ. दिलीप रणमले, डीएचओ
* रेफर के भी क्या कारण है?
अचलपुर, धारणी, चिखलदरा भागों की अनेक आदिवासी महिलाओं को प्रसूति की प्रक्रिया जटिल बताने की बात कहकर जिला स्त्री रुग्णालय में रेफर किया जाता है. अनेकों को खून की कमी होने से प्रसूति तहसील की जगह पर करना उचित होगा, ऐसी सलाह दी जाती है.