अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हर ओर चढा रंग तिरंगे का

अमरावती/दि.14 – कल देश की आजादी का 77 वां वर्धापन दिवस मनाया जाना है. जिसे लेकर हर ओर जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही सभी सरकारी इमारतों पर तिरंगे रंग की रोशनाई की गई है. जिसके चलते हर ओर तिरंगे के रंग निखरते नजर आ रहे है. प्रस्तुत छायाचित्र में जिलाधीश कार्यालय, जिप मुख्यालय व समाज कल्याण विभाग की इमारतों पर की गई तिरंगी रोशनाई देखी जा सकती है. (फोटो- शुभम अग्रवाल)

Back to top button