अमरावती

अमली पदार्थ ग्रस्त युवा पीढ़ी की पहचान में विलंब क्यों होता है

मुंबई के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. लक्ष्मीकांत कासट का प्रेरक मार्गदर्शन

* पीडीएमसी व्दारा नशा मुक्ति आंदोलन के लिए कार्यक्रम
अमरावती/ दि.26 – मुंबई के सुप्रसिद्ध पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. लक्ष्मीकांत कासट द्वारा प्रेरक मार्गदर्शन अमरावती की एसोसिएशन ऑफ सर्जन तथा डॉक्टर पंजाब राव देशमुख मेडिकल कॉलेज द्वारा नशा मुक्ति आंदोलन हेतु एक प्रेरक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 28 नवंबर 2022 छत्रपती श्री शिवाजी महाराज ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे से आयोजित किया जा रहा है.
युवा पीढ़ी नशा ग्रस्त होती जा रही है और परिवार को इसके बारे में पता चलने में बहुत देर हो चुकी होती है, परिणाम स्वरूप ड्रग हमारे युवाओं का जीवन बर्बाद हमारे युवाओं का जीवन बर्बाद हो जाता. इसकी जल्द से जल्द पहचान कैसे की जा सकती है, तथा के नशे से उबरने के लिए क्या किया जाना चाहिए, इस पर एक मार्गदर्शन करने मुंबई के विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर जो नशा मुक्ति आंदोलन के प्रभावशाली व सफल अभियान कर्ता है. डॉक्टर लक्ष्मीकांत कासट, अब तक 1250 से अधिक समूपदेशन व्याख्यान कार्यक्रम देशभर में हो चुके हैं. हाल ही में उन्हें राज्यपाल द्वारा डायनडायन सोशल लीडर अवार्ड 2022 सम्मानित किया गया. विशेष बात यह है की डॉक्टर लक्ष्मीकांत कासट अमरावती शहर के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ. सत्यनारायण कासट के सुपुत्र हैं समाज की युवा पीढ़ी में नशा मुक्ति आज एक ज्वलंत समस्या है. अतः समाज के सभी वर्गों ने सहभागी होकर इस सुवर्ण संधि का अधिकाधिक लाभ ले, ऐसा आवाहन आयोजक, एसोसिएशन ऑफ सर्जन अमरावती और डॉक्टर पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज द्वारा किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button