अमरावती

माझी वंसुधरा अभियान अंतर्गत विविध स्पर्धाओ का आयोजन

30 हजार विद्यार्थी तथा 900 शिक्षकों ने लिया सहभाग

अमरावती/दि.15 – मनपा क्षेत्र में 2 अक्तूबर 2020 से 31 मार्च 2021 इस कालावधि में माझी वसुंधरा अभियान सभी शालाओं को मनाने के आदेश दिए गए थे. जिसमें अब तक इस अभियान पर प्रभावी तरीके से अमल किया गया. इस अभियान अंतर्गत अनेकों उपक्रमों का भी नियोजन किया गया था.
जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए हरित शपथ, चित्रकला स्पर्धा, विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए 15 दिसंबर तक निबंध स्पर्धा, 29 दिसंबर तक घोष वाक्य स्पर्धा, 25 जनवरी तक वृक्षारोपण, 9 जनवरी 2021 तक शालेय घनकचरा व्यवस्थापन, 9 फरवरी तक जल व्यवस्थापन तथा 32 फरवरी तक घन व्यवस्थापन अभियान का आयोजन किया जाएगा.
उसी प्रकार 16 मार्च 2021 तक काव्य स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. इन सभी उपक्रमो में महानगरपालिका क्षेत्र की सभी शालाओं ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद देकर सहभाग लिया. इस उपक्रम में 30 हजार विद्यार्थी तथा 900 शिक्षकों ने सहभाग लिया. मनपा क्षेत्र के 14 केंद्र शालाओं के माध्यम से कार्यक्रम का नियोजन किया गया था. केंद्र स्तर पर उत्कृष्ठ चित्र, उत्कृष्ठ निबंध, उत्कृष्ठ घोष वाक्य व जल व्यवस्थापन तथा घन कचरा व्यवस्थापन में सहभाग लेने वाली प्रत्येक केंद्र की तीन शालाओं को पुरस्कार व एक शाला को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button