* अचलपुर तहसील में कर्तव्यपूर्ति यात्रा का शुभारंभ
अचलपुर/ दि.12 – किसानों व सर्वसामान्य जनता की समस्याओं का जगह पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से कर्तव्यपूर्ति यात्रा का आयोजन किया गया जिसका लाभ सर्वसामान्य जनता ले ऐसा आवाहन राज्य के जलसंपदा व शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया है. वे 11 से 17 मई तक आयोजित कर्तव्यपूर्ति यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे. बुधवार को कर्तव्यपूर्ति यात्रा का शुभारंभ अचलपुर तहसील अंतर्गत आनेवाले कुष्ठा बु. की दत्तप्रभू माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण से किया गया.
इस अवसर पर मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल, सरपंचा अमृता उमक, उपसरपंचा वृषाली शेलोकार, सरपंचा सुनीता पवार, अचलपुर के तहसीलदार मदन जाधव, नायब तहसीलदार शंकर श्रीराव, आपूर्ति निरीक्षक देशमुख, गटविकास अधिकारी खेडकर, सहायक गट विकास अधिकारी कास्देकर उपस्थित थे. इस समय राज्यमंत्री बच्चू कडू के हस्ते लाभार्थियो को राशन कार्ड का वितरण किया गया. जिसमें मीरा कास्देकर, मोनाली भगत, सुनंदा लहाने, संगीता थोपट, शेख इस्माइल, नेहा मदगे, कुसूम पाटिल, संगीता थोरात, नजमा बानो आदि लाभार्थियों का समावेश था.
17 मई तक जारी रहेगी कर्तव्यपूर्ति यात्रा
राज्यमंत्री बच्चू कडू की संकल्पना से बुधवार को कर्तव्यपूर्ति यात्रा का शुभारंभ अचलपुर तहसील के कुष्ठा ग्राम से शुरु किया गया है. कर्तव्यपूर्ति यात्रा 17 मई तक जारी रहेगी. कुष्ठा में आयोजित कर्तव्यपूर्ति यात्रा का पोही, हरम, आरेगांव, भिलोना, कोपरा, वडनेर भुंजग, टवलार, खांजमा नगर के नागरिकों ने लाभ लिया. आज कर्तव्यपूर्ति यात्रा कांडली पहुंचेगी तथा 13 को पथ्रोट व 14 को गौरखेडा कुणबी व 17 मई को धामणगांव गढी में कर्तव्यपूर्ति यात्रा का समापन किया जाएगा.
राज्यमंत्री बच्चू कडू ने विविध स्टॉलों का जायजा लिया
कर्तव्यपूर्ति यात्रा के दौरान जिप, पंस., परिवहन मंडल, स्वास्थ्य विभाग, समाजकल्याण विभाग, जलापूर्ति विभाग, महिला व बालकल्याण विभाग, भूमिअभिलेख आदि शासकीय कार्यालयों व्दारा लगाए गए स्टॉलों का राज्यमंत्री बच्चू कडू ने जायजा लिया और सर्वसामान्य नागरिकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए.