अमरावती

व्यापारी बंधुओं के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य क्यों?

ऑल ट्रेडर्स असो. के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने जतायी आपत्ति

परतवाड़ा/दि.29 – शासन प्रशासन की ओर से सभी जीवनावश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं तथा दूकानदारों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना जरुरी घोषित किया गया है. किराना दूकानदार, दूध विक्रेता, मेडिकल विक्रेता, फल विक्रेता, सब्जी विक्रेताओं सहित सभी व्यापारियों की आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना जरुरी है. निगेटिव प्रमाणपत्र पाये जाने पर ही दूकानदार दूकानें चला सकेंगे. शासन के नए नियम पर ऑल ट्रेडर्स असोसिएशन के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने आपत्ति जतायी है.
अजय अग्रवाल के अनुसार महाराष्ट्र में ट्रैवल्स मेंं दूर की यात्रा करने जैसे अमरावती से पूना जाने पर टेस्ट किया जाना जरुरी नहीं है. हवाई जहाज की यात्रा करने में भी टेस्ट जरुरी नहीं है. अचलपुर नगरपालिका के शहरी क्षेत्र में मरीज अधिक नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज अधिक हैं. इसलिए प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देना चाहिए. अजय अग्रवाल ने कोरोना जांच रिपोर्ट पर सवाल करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट कितने दिन मान्य होगी? इतनी जांच करवाने के लिये प्रशासन के पास संसाधन एवं सुविधा उपलब्ध है क्या? पिछले समय टेस्ट करने जाने के अनुभव भी अच्छे नहीं रहे हैं. जिन लोगों ने टीका लगवाया हैं उन्हें टेस्ट करवाने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button