अमरावतीमुख्य समाचार

मुंबई मनपा के ऑडिट की बात पर इतनी झल्लाहट क्यों?

मंत्री उदय सामंत ने ठाकरे गुट पर दागा सवाल

नागपुर/दि.12 – राज्य सरकार द्वारा मुंबई महानगरपालिका विगत 25 वर्षों का ऑडिट करने का निर्णय लिया गया है. जिसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरु हो गये है तथा ठाकरे गुट ने मुंबई मनपा के साथ ही नागपुर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड व ठाणे महानगरपालिकाओं का भी ऑडिट करने की मांग उठाई है. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के मंत्री उदय सामंत ने ठाकरे गुट से जानना चाहा है कि, मुंबई मनपा के ऑडिट के बाद पर ठाकरे गुट में इतनी झल्लाहट क्यों है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, मुंबई मनपा का ऑडिट योग्य है अथवा अयोग्य, इसका श्वेत पत्र सरकार द्वारा जारी किया जाएगा. साथ ही जब पुणे, नागपुर व ठाणे मनपा के ऑडिट की जरुरत महसूस होगी, तब वहां भी ऑडिट करवाया जाएगा. मंत्री सामंत के मुताबिक कोविडकाल के दौरान जो घोटाले हुए, वे सबके सामने है. जिस पर उन्होंने कोई अभिप्राय नहीं दिए है. ऐसे में कही भी कुछ भी हुआ, तो फलां मनपा की जांच करने और ठाणे मनपा को देखने की बात कही जाती है. लेकिन उन महानगरपालिकाओं की ओर जब देखना हो, तब हम देखेंगे. परंतु फिलहाल तो बृहन्मुंबई मनपा के ऑडिट का निर्णय लिया गया है. इसके तहत मुंबई मनपा की आर्थिक स्थिति कैसी है और किस पद्धति से मनपा के आर्थिक व्यवहार हुए है. इसकी जांच की जाएगी और अगले अधिवेशन में या उसके आसपास श्वेत पत्र जारी किया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर मुंबई मनपा के ऑडिट के फैसले को लेकर ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि, मुंबई मनपा के साथ ही नागपुर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड व ठाणे मनपा का भी ऑडिट होना चाहिए और नगर विकास विभाग में विगत डेढ वर्ष के दौरान हुए कामकाज और व्यवहार का भी ऑडिट किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button