अमरावती/दि. 13– संगाबा अमरावती विवि के कुलगुुरु चयन हेतु गुरुवार और शुक्रवार मुंबई के पांच सितारा होटल में चली खर्चीली प्रक्रिया पर शिक्षा क्षेत्र के अनेक लोगों ने प्रश्न उपस्थित किए हैं. व्यवस्थापन परिषद के पूर्व सदस्य प्रा.डॉ. संजय खडक्कार ने सीधे राज्यपाल को पत्र भेज दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि 20 लाख रुपए का खर्च क्यों किया जा रहा है? इससे पहले नागपुर विद्यापीठ में भी 90 लाख रुपए केवल कुलगुरु चयन संबंधित विज्ञापनों पर खर्च कर दिए गए थे.
उल्लेखनीय है कि अमरावती विवि के नए कुलगुरु का शीघ्र चयन होना है. 115 आवेदन प्राप्त हुए थे. नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने मुंबई के नरिमन पाईंट स्थित पांच सितारा होटल में दो दिन 43 उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए. डॉ. खडक्कार ने इस खर्च पर प्रश्न उठाकर कहा कि चयन प्रक्रिया विद्यापीठ में भी पूर्ण की जा सकती थी. लाखों रुपए बचत हो जाती. उससे विद्यार्थी हित के विकासात्मक कार्य किए जा सकते थे. उन्होंने एक बात और कही कि कुलगुरु पद के आवेदन हेतु एक भी रुपया नहीं लिया जाता. जबकि इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क वसूल किया जा सकता था. डॉ. खडक्कार ने कहा कि विद्यापीठ के अध्यापक और अन्य कर्मचारियों की भर्ती में आवेदन शुल्क लिया जाता है.