अमरावती

दोनों विद्यापीठ की घोषणा और वैद्यकीय महाविद्यालय को कांग्रेस का विरोध क्यों ?

भाजपा नेता तुषार भारतीय ने किया प्रश्न उपस्थित

अमरावती/ दि. 11- राज्य के वित्तमंत्री व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने वित्तीय बजट में अमरावती जिले के लिए अनेक घोषणा की. इसमें महानुभावों की काशी माने जानेवाली रिध्दपुर में मराठी विद्यापीठ और हव्याप्रम में क्रीडा विद्यापीठ के साथ वैद्यकीय महाविद्यालय की घोषणा की. यह सुनकर कांग्रेस की पैरोतले जमीन खिसक गई है और बजट को लेकर उल्टी सीधी प्रतिक्रिया दी जा रही है. इस कारण भाजपा नेता तुषार भारतीय ने इस बजट में अमरावती को दी गई सौगात का कांग्रेस को विरोध क्यों है ? ऐसा सवाल उपस्थित किया है.
तुषार भारतीय ने कहा है कि राज्य के बजट में अमरावती जिले के लिए अनेक घोषणा की गई. इसमें रिध्दपुर को मराठी विद्यापीठ, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल को क्रीडा विद्यापीठ की घोषणा के अलावा वैद्यकीय महाविद्यालय की घोषणा कर तत्काल काम शुरू करने के संदर्भ में प्रावधान किया. 25 करोड रूपए क्रीडा विद्यापीठ को दिए. ऋणमोचन और भीमटेकडी को निधि उपलब्ध कर दी. इस कारण कांग्रेस की पैरोतले जमीन खिसक गई है.े इसके अलावा भी जिले के विकास के लिए दी गई निधि के कारण कांग्रेस इस बात को हजम नहीं कर पा रही है और इस कारण उन्होंने उल्टी सीधी प्रतिक्रिया देना शुरू किया है. इससे यह बात स्पष्ट होती है कि महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में अमरावती जिले के लिए कांग्र्रेस और उनके समर्थित नेता कुछ नहीं ला पाए, ऐसे नेताओं को शहर सहित जिले के नागरिक उनकी जगह दिखा देंगे. इसी कारण फिजूल की बयानबाजी और आरोप किए जा रहे है. यह बजट आभासी है. ऐसा आरोप करते हुए कांग्रेस नेताओं ने जो कहा है उन्हें पिछले ढाई साल की तरफ नजर डालनी चाहिए तब महाविकास आघाडी आभासी थी, ऐसा उन्हें दिखाई देगा. वर्तमान में राज्य में भाजपा-शिवसेना की सरकार है. यह सरकार जो बोलती है वह करती है. केवल आश्वासनों की खैरात नहीं बांटती, ऐसा भी तुषार भारतीय का कहना था.

Related Articles

Back to top button