अमरावती/दि.5 – मनपा के बालविकास विभाग व्दारा झेप महोत्सव अंतर्गत ‘आपुलकीचे दुकान’ का उद्घाटन महापौर चेतन गावंडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर उपमहापौर कुसूम साहू, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, महिला व बालकल्याण समिति सभापति सुनंदा खरड मौजूद थी.
झेप महोत्सव अंतर्गत उत्सव दिवाली का तथा ‘आपुलकीचे दुकान’ की दुकान में जिजाऊ बचत गुट में आकाश दीये, दीपावली के दीये व अन्य शोभा की वस्तुएं, रंगीन मोम के दीये, फराल की सामग्री, माउली बचत गुट तथा राधाकृष्ण बचत गुट तथा राधाकृष्ण में स्वादिष्ट आचार, आसरा बचत गुट में स्वादिष्ट मसाले, सरस्वती बचत गुट में ड्रेस डिजाइनर, सिलाई कार्य, जिजाऊ बचत गुट में सभी प्रकार का दीपावली का फराल, सुवर्णा महिला बचत गुट में सेवली-कुरडी, प्रज्ञा महिला बचत गुट में आंवला कैंडी, आंवला सुपारी, सखी महिला बचत गुट में पापड, वैष्णवी महिला बचत गुट में पुरण, सेव, बर्फी, सावित्रीबाई बचत गुट में सभी प्रकार के चॉकलेट व दीपावली फराल, राधेकृष्ण बचत गुट में सुगंधित अगरबत्ती, करुणा महिला बचत गुट में तथा सीमा धोत्रे बचत गुट में ऑर्डर के अनुसार दीपावली का फराल तैयार कर मिलेगा. लिना जावरे बचत गुट में सभी साडिया, ड्रेस कलेक्शन, मेहविरा बचत गुट में बुटीक, ड्रेस, डिजाइनिंग, दीपाली बचत गुट में सभी प्रकार के इलेक्ट्रीक लाईटिंग ऑर्डर आसानी से मिलेंगे. झेप महोत्सव में दीपावली त्यौहार से जुडी सभी वस्तुएं खरीदने का मौका बचत समूह के माध्यम से नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. जिसका लाभ लेने का आह्वान भी किया गया है.