शो-कॉज नोटिस भी दिया था
मामला धारणी में पुलिस अधिकारी की आत्महत्या का
अमरावती/दि.15- धारणी पुलिस थाने में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल तांबे ने पिछले दिनों धारणी स्थित अपने शासकीय निवास में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. अतुल तांबे के आत्महत्या के कारणों का पता न चल पाया है. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है कि अतुल तांबे ने आत्महत्या क्यों की. इस बीच जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरिबालाजी एन ने आज बताया कि एपीआई अतुल तांबे के पास 17 मामलों की जांच पेंडींग थी. यह जांच वे पूर्ण नहीं कर पाने के कारण उन्हें शो-कॉज नोटिस भी दिया गया था. इसके साथ ही पिछले एक महिने से वे छूट्टी पर थे. इतना फिलहाल जांच में सामने आ चुका है. एसपी के अनुसार एपीआई अतुल तांबे जब धुलिया में कार्यरत थे, वहां पर भी उनका रवैया कुछ ऐसा ही था. आखिर ऐसी क्या बात थी कि एपीआई अतुल तांबे इतने द्गडिस्टर्बद्घ थे कि उनका काम में मन नहीं लग रहा था. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
उल्लेखनीय है कि आत्महत्या से पहले एपीआई अतुल तांबे ने अपने माता, पिता व पत्नी के नाम एक सुसाईड नोट लिख छोडी थी. जिसमें उन्होंने पत्नी से माफी मांगते हुए काम करने की इच्छा नहीं होने की बात कही थी.