अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भ्रष्टाचार का विरोध करने पर अधिकारी का तबादला

नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार द्वारा आरोप

* कृषि विभाग की व्ही. राधा का स्थानांतरण भ्रष्ट को बचाने
अमरावती/दि. 14 – नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने राज्य के कृषि महकमे में भ्रष्टाचार को पनपने देने महायुति सरकार ने प्रधान सचिव व्ही. राधा का ट्रान्सफर करने का आरोप आज लगाया. होटल ग्रैंड महफिल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता ने कहा कि, भ्रष्टाचार रोकने वाले की ट्रान्सफर का संदेश महायुति ने दिया है. उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए इलजाम लगाया कि, कृषि महकमा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा है.
वडेट्टीवार ने कहा कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी वितरण के 1400 करोड के प्रस्ताव पर व्ही. राधा ने आक्षेप जताया था. पीएम प्रणाम योजना में 250 करोड से अधिक नहीं मिलनेवाले, अत: योजना फिलहाल रोकने कहा गया था. व्ही. राधा की टिप्पणी को नजरअंदाज कर किसान सम्मान योजना की किश्त भी जारी की गई. कृषिमंत्री कार्यालय में फंड ट्रान्सफर करने की जिद की. राधा ने यूरिया खरीदी का दूसरा प्रस्ताव भी रोक दिया था. ऐसे में महायुति सरकार ने राधा की बदली कर दी. यह आरोप करते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि, महिला अधिकारी ने ‘अनियमितता की जांच की आवश्यकता’ की टिप्पणी फाइल पर की थी. वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि, कृषि मंत्री के जिले में ही सर्वाधिक किसान आत्महत्या हो रही है.

Related Articles

Back to top button