अमरावती

पोलिस ठाणे में क्यों हुआ हंगामा

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों का आक्रोश

– बडनेरा थाने का घेराव, सैंकडों लोगो ने चार घंटे किया हंगामा
– बडनेरा शहर का विक्रम संगते हत्याकांड प्रकरण

अमरावती /दि. 23– शुक्रवार 22 दिसंबर को दोपहर 4 बजे के दौरान बडनेरा शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित तिरूपति होटल के निकट दो हमलावर युवकों ने जुनी बस्ती तिलक नगर के 25 वर्षीय युवक विक्रम संगते की फरशे से गोदकर निर्ममता से हत्या कर दी. इस घटना के बाद आरोपी युवक फरार है. आज दोपहर में मृतक के परिजन और रिश्तेदार समेत तिलक नगर के सैंकडो नागरिकों ने बडनेरा थाना पहुंचकर भारी हंगामा मचाते हुए जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते तब तक मृतक की अंत्येष्टि करने से इंकार कर दिया. चार घंटे तक चले इस हंगामे के बाद एसीपी पूनम पाटिल ने मृतक रिश्तेदारों को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब मामला शांत हुआ. सुरक्षा की दृष्टि से बडनेरा थाने के बाहर आरसीपी का दल तैनात किया गया है.

उल्लेखनीय है कि, बडनेरा शहर के तिरुपति होटल के पास की गली में तिलक नगर जुनीबस्ती निवासी विक्रम संगते की दो युवको ने तीक्ष्ण हथियार से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. उनका अब तक पता नहीं चल पाया है. तीन पुलिस के दल गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. दूसरी तरफ आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने उसका शव परिजनो को सौंप दिया. लेकिन मृतक के परिजन और रिश्तेदार समेत तिलक नगर के नागरिक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी संतप्त हो गए. सैंकडो नागरिकों ने दोपहर में बडनेरा थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारी हंगामा मचाया. जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक मृतक की अंत्येष्टि न करने की भूमिका मृतक के परिजन व रिश्तेदारो ने अपनाई. उनके आक्रोश व हंगामे को देखते हुए आरसीपी के दल को सुरक्षा की दृष्टि से बुलाना पडा. साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल भी बडनेरा थाना पहुंची. उन्होंने मृतक के रिश्तेदारों को समझाते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. तब नागरिकों का रोष शांत हुआ. यह हंगामा करीबन चार घंटे तक चला.

Back to top button