अमरावती

नेरपिंगलाई के मुख्य मार्ग का चौड़ाईकरण करें

ग्रांप सदस्यों ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – नेरपिंगलाई गांव का मुख्य मार्ग की 16 मीटर तक चौड़ाई बढ़ाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश गणेश सहित अन्यों ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि गांव के मुख्य हिस्से रिध्दपुर से तिवसा से यह मार्ग गुजरता है. यहां पर अतिक्रमण का खतरा बढ़ने से हादसों को न्यौता मिल रहा है. इसलिए संभावित हादसों को टालने के लिए रास्ते की चौड़ाई 16 मीटर बढ़ाने की मांग की गई है अन्यथा 12 जुलाई से तीन दिनों तक श्रृंखलाबध्द अनशन किया जाएगा. बाद में भी निर्णय नहीं लिये जाने पर 16 जुलाई से बेमियादी अनशन करने की चेतावनी दी गई है.

Back to top button