अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विवाह का प्रलोभन देकर विधवा का किया लैंगिक शोषण

उधार लिए पैसे मांगने पर दी धमकी

* राजापेठ थाने में मामला दर्ज
अमरावती/दि. 15 – एक विधवा महिला से प्रेमसंबंध स्थापित कर शादी का प्रलोभन देकर उसका लैंगिक शोषण करने के साथ पैसे भी ऐंठे. पश्चात इस विधवा प्रेमिका से मुंह मोड लिया. विधवा द्वारा पैसे मांगने पर उसे देख लेने की धमकी दी. हताश हुई पीडित महिला की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने अकोला जिले के देवली ग्राम निवासी महेंद्र दादाराव आठवले (35) के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र में रहनेवाली पीडिता का विवाह 20 वर्ष पूर्व हुआ था. लेकिन उसके पति की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई. उसे कोई संतान नहीं है. अगस्त 2014 में वह नागपुर से अमरावती आ रही थी तब उसकी पहचान आरोपी महेंद्र आठवले के साथ हुई. पश्चात उनमें प्रेमसंबंध स्थापित हुए. अमरावती शहर में किराए के कमरे में रहते हुए आपसी सहमति से उनमें शारीरिक संबंध स्थापित हुए. पीडिता कमरे पर अकेली ही रहती रहने से महेंद्र ने वहां आठ दिन मुक्काम किया. इस कारण उनके शारीरिक संबंध अनेक बार स्थापित हुए. महेंद्र ने उसे शादी करने का प्रलोभन दिया. पश्चात वह हमेशा मिलने आता था. साथ ही उधार पैसे भी लेकर जाता था. वर्ष 2022 तक दोनों के बीच अनेक बार संबंध स्थापित हुए. पश्चात पीडिता द्वारा फोन करने पर महेंद्र फोन नहीं उठाता था. महेंद्र ने धोखाधडी कर दूसरे के साथ विवाह कर लिया. 12 जनवरी 2024 को पीडिता जब महेंद्र से उधार लिए तीन लाख रुपए मांगने गई तब महेंद्र ने उसे धमकाया और पैसे देने से इंकार कर दिया. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस आरोपी महेंद्र आठवले के खिलाफ धारा 376 (2) (एन), 406, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button