अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल

अकोला जिले के मूर्तिजापुर तहसील की घटना

मूर्तिजापुर/दि.13– तहसील के सिरसो व पायटांगी गांव के दौरान बैल सामने आने से हुई दुपहिया दुर्घटना में वाहन पर सवार महिला की मृत्यु हो गई. जबकि उसका पति गंभीर रुप से घायल हो गया. यह दुर्घटना बुधवार 12 फरवरी की रात 8.15 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के पाटखेड निवासी नरेश मावस्कर और उसकी पत्नी खेतिहर मजदूरी के लिए तहसील के लाखपुरी में अन्य साथियों के साथ रहने आये है. खेत के काम निपटाकर दुपहिया से लाखपुरी वापस लौटते समय उनकी दुपहिया के सामने अचानक बैल आ गया और दुपहिया दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में सरिता नरेश मावस्कर (26) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि नरेश मावस्कर (30) गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. नागरिकों की सहायता से जख्मी को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस ने पंचनामा कर मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया है.

Back to top button