अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्नी ने पति को किडनी देकर दिया जीवनदान

सुपर हॉस्पिटल में हुआ प्रत्यारोपण, शल्यक्रिया रही सफल

* डायलिसिस की तकलीफ को देखकर पत्नी ने लिया किडनी दान का निर्णय
अमरावती/दि.24– जीवनभर साथ देने का संकल्प लेते हुए अपने पति के साथ वैवाहिक बंधन में बंधी माला इंगले नामक पत्नी अपने पति के लिए गंभीर बीमारी के समय देवदूत साबित हुई और अपने पति की दोनों किडनियां खराब हो जाने की बात पता चलते ही माला इंगले ने बीना डगमगाए अपनी एक किडनी दान करने का निर्णय लिया तथा अपने पति दीपक इंगले को नया जीवनदान दिया. किडनी प्रत्यारोपण की यह 51 वीं शल्यक्रिया स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल यानी सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अचलपुर तहसील के बोरगांव पेठ में रहनेवाले दीपक लक्ष्मण इंगले (55) विगत दो वर्षों से किडनी की बीमारी से त्रस्त थे. जिसके चलते उनका नियमित तौर पर डायलिसिस करना पडता था. ऐसे में पति को डायलिसिस करते समय होनेवाली तकलीफ को देखते हुए पत्नी माला इंगले (51) ने अपने पति के दीर्घायू जीवन हेतु उन्हें अपनी एक किडनी दान करने का निर्णय लिया. जिसके बाद अब तक किडनी प्रत्यारोपण की 50 शल्यकियाएं सफलतापूर्वक कर चुके सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के डॉक्टरों को इस निर्णय की सूचना दी गई. पश्चात सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन के तहत नेफ्रॉलॉजिस्ट डॉ. अविनाश चौधरी व यूरोलॉजिस्ट डॉ. विशाल बाहेकर सहित डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. राहुल धुले, डॉ. प्रतिक चिरडे, डॉ. रोहित हातगांवकर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. दीपाली देशमुख एवं डॉ. विक्रांत कुलमेथे की टीम ने किडनी प्रत्यारोपण की शल्यक्रिया को सफलतापूर्वक किया. यह शल्यक्रिया महात्मा फुले जनआरोग्य योजना के तहत पूरी तरह से निशुल्क तौर पर की गई.

Back to top button