सैन्य जवान के आत्महत्या मामले में पत्नी व सास-ससुर नामजद
पारिवारिक प्रताडना से तंग आकर फौजी ने लगाई थी फांसी
* संतप्त परिजन शव लेकर पहुंचे थे पुलिस आयुक्तालय
अमरावती/दि.13 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नया अकोला की विशाल कालोनी में रहने वाले सैन्य जवान विशाल विनोदराव चव्हाण (36) ने गत रोज अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद संतप्त परिजनों ने विशाल की पत्नी व सास-ससुर पर विशाल की प्रताडना का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग उठाई थी और पुलिस थाना सहित शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय का भी घेराव किया था. मृतक का शव लेकर सीपी ऑफिस पहुंचे संतप्त परिजनों को पुलिस ने जैसे-तैसे समझा-बुझाकर शांत कराया था. वहीं इसके पश्चात पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी सहित उसके सास-ससुर के खिलाफ भादंवि की धारा 306 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना में सैनिक के तौर पर कार्यरत रहने वाले विशाल चव्हाण की विगत कुछ समय से अमृतसर के निकट अटारी-वाघा बॉर्डर पर तैनाती थी और वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर लौटा था. विशाल के पिता विनोदराव चव्हाण भी भारतीय सेना से सेवा निवृत्त हुए है और विशाल का परिवार नया अकोला परिसर स्थित विशाल कालोनी में रहता है. जानकारी के मुताबिक विगत कई वर्षों से विशाल अपनी पत्नी द्वारा छोटी-मोटी बातों को लेकर की जाने वाली तकलीफों के चले काफी परेशान चल रहा था और उसने अपनी पत्नी के माता-पिता के पास भी कई बार शिकायत की थी. लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को समझाने की बजाय बेटी के साथ मिलकर विशाल को और भी अधिक प्रताडित करना शुरु कर दिया. जिसके चलते विगत दो-तीन वर्षोें से विशाल ने छुट्टी लेकर घर आना काफी कम कर दिया था. वहीं कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर अपने माता-पिता से मिलने हेतु अमरावती आये विशाल के साथ उसकी पत्नी व सास-ससुर ने एक बार फिर छोटी-छोटी बातों को लेकर लडना-झगडना शुरु कर दिया, जिससे परेशान होकर विशाल ने रविवार की सुबह 11 बजे अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस बात का पता चलते ही विशाल के माता-पिता एवं रिश्तेदारों सहित परिसर में रहने वाले लोगों में अचानक रोष की लहर व्याप्त हो गई. चूंकि सभी लोगों को पत्नी व सास-ससुर द्वारा विशाल के साथ की जाने वाली प्रताडना की बात पता थी. ऐसे में सभी लोग तुरंत ही नांदगांव पेठ पुलिस थाना पहुंचे तथा विशाल की पत्नी व सास-ससुर के खिलाफ अपराध दर्ज होने तक पंचनामा व पोस्टमार्टम नहीं होने देने की बात कही. जिसके बाद नांदगांव पेठ पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझाते-बुझाते हुए मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने की व्यवस्था की. इसी बीच संतप्त परिजनों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और वे शव को अपने साथ लेकर सीधे पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां पर संतप्त परिजनों ने काफी देर तक यह आंदोलन किया और विशाल की पत्नी सहित उसके ससुर सेवानविृत्त गट शिक्षा अधिकारी डॉ. शिवलाल पवार (टोपे नगर) एवं सास के खिलाफ आत्महत्या हेतु प्रवृत्त करने की मांग उठाई. जिसके उपरान्त पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत किया और शव का ेपोस्टमार्टम हेतु भिजवाने के साथ ही विशाल की पत्नी तथा सास-ससुर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.