अमरावतीविदर्भ

सौ इंदिरादेवी असनानी का निधन

जशनलाल असनानी को पत्नी शोक

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ -स्थानीय महेश होजियरी व साई परिधान के संचालक तथा बडनेरा सिंधी कैम्प निवासी जशनमल असनानी की धर्मपत्नी सौ इंदिरादेवी असनानी का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. वे अपने पश्चात पति जशनलाल असनानी सहित पांच पुत्र राजकुमार, महेश, मनोज, बंटी व दीपक तथा भरापुरा शोकाकूल परिवार छोड गयी है. सौ इंदिरादेवी असनानी की अंतिम यात्रा शुक्रवार की शाम ५ बजे उनके निवासस्थान से निकाली गयी और बेहद शोकाकूल वातावरण में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये गये.

Back to top button