अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ललित ठक्कर को पत्नीशोक

सुषमाबेन की सडक हादसे में मृत्यु

अमरावती/दि. 20 – स्थानीय मोतीनगर डॉ. शर्मा अस्पताल के पास रहनेवाले एवं शहर के प्रसिद्ध गरबा गीत गायक ललितभाई ठक्कर चतवानी की धर्मपत्नी सुषमाबेन का नागपुर रोड पर कार हादसे में निधन हो गया. वे अपने पीछे यजमान ललितभाई, पुत्र और पुत्री, देवर राजूभाई चतवानी सहित परिवार छोड गई है. उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम हिंदू स्मशान घाट पर किया गया. हंसमुख, मिलनसार स्वभाव की धनी सुषमाबेन अंग्रेजी की कुशल अध्यापिका थी.
मिली जानकारी के अनुसार ललितभाई, पत्नी सुषमाबेन और उनके दोनों बच्चों के साथ कार से नागपुर की तरफ जा रहे थे. वडधामना के पास कार में कुछ खराबी आ गई थी. जिसके बाद किसी ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें सुषमाबेन की जान चली गई. वहीं कार चालक और ललितभाई भी घायल होने का समाचार है. बताया गया कि, यह हादसा देर रात 1.30 बजे के लगभग हुआ.

Back to top button