अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पत्नी की गला घोटकर की हत्या

चांदूर बाजार शहर के साई नगर परिसर की घटना

* आरोपी पति गिरफ्तार
चांदूर बाजार /दि.24- प्लॉट बेचने के कारण पर से उपजे विवाद के चलते पति ने संतप्त होकर अपनी पत्नी से मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार को सुबह 8 बजे के दौरान घटित हुई थी. पुलिस ने शुरुआत में आकस्मिक घटना दर्ज की थी. लेकिन पोस्टमार्टम की एडवान्स रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद रात को हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक का नाम मेघा बाबुराव काले (36) है. जबकि आरोपी पति का नाम बाबुराव ज्ञानेश्वर काले (52) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी बाबुराव काले और उसकी पत्नी मेघा काले के बीच घर बेचने के बाद प्लॉट न बेचने के कारण पर से विवाद होता था. बाबुराव ने पहले मकान बेच दिया था और वह प्लॉट बेचने की तैयारी में था. लेकिन मेघा इसका विरोध कर रही थी. रविवार 23 फरवरी को सुबह फिर से दोनों पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद होने लगा. इस विवाद के चलते बाबुराव ने अपनी पत्नी के साथ बेदम मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शुरुआत में घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा करने के बाद आकस्मिक घटना दर्ज की थी. लेकिन रात को पोस्टमार्टम की एडवान्स रिपोर्ट प्राप्त होते ही मृतक के भाई सचिन प्रभाकरराव अढाउ की शिकायत पर बीएनएस की धारा 103 (1), 85 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति बाबुराव काले को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई थानेदार संतोष ताले के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक प्रदीप कांबले, पुजा माली, श्रीकांत निंभोरकर, जवान शाकीर शेख, राहुल गौरखेडे, नितिन डोंगरे, आशीष राउत ने की. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button