अमरावती

पति से परेशान पत्नी ने गटका फिनाइल

खोलापुरी गेट पुलिस ने दर्ज किया अपराध

अमरावती/दि.13 – पति व्दारा लगातार परेशान किये जाने से त्रस्त होकर पत्नी ने फिनाइल गटककर आत्महत्या करने की कोशिश की. यह घटना खोलापुरी गेट थाना अंतर्गत गडगडेश्वर मंदिर परिसर में 10 दिसंबर को सामने आयी. इस मामले में पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति वसंत राठोड के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पति वसंत राठोड हमेशा पत्नी के चारित्र्य पर संदेह लेता था. पत्नी ड्युटी पर से लेट आने पर उसके साथ विवाद कर गालीगलौज करता था. शुक्रवार की दोपहर पत्नी घर में थी. तभी पति ने उसके चारित्र्य पर संदेह लेकर विवाद किया. इतना ही नहीं तो पति वसंत राठोड ने पत्नी को रिमोट फेंककर मारा और गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी. लगातार यातनाओं से त्रसत होकर पत्नी ने 10 दिसंबर की शाम घर में ही फिनाई गटक लिया. कुछ समय बात पत्नी को चक्कर आने से पति घबरा गया और उसे तुरंत जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. खोलापुरी गेट पुलिस को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचे. महिला के बयान पर पति वसंत राठोड के खिलाफ अपराध दर्ज किया.

Back to top button