अमरावती

डेअरी की रकम चुराने के लिए पत्नी का किया ग्राहक के रुप में उपयोग

राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के साईनगर की घटना

अमरावती-/ दि.24  चोरी करने के लिए चोर नए-नए फंडे अपनाते है. इसी तरह एक नई तरह की घटना राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के साईनगर परिसर में घटी. यहां की दुध डेअरी में नौकर के रुप में काम करने वाला 32 वर्षीय युवक ने एक अजिब युक्ति भिडाई और नियमित पत्नी को डेअरी में ग्राहक के रुप में बुलाता था. पत्नी के आते ही उसके हाथ में दुध के साथ 100, 200, 500 पकडाकर पत्नी को वहां से भिजवाता था. यह चौकाने वाली घटना दुध डेअर मालिक भावेश पडधरिया के समझ में आते ही उन्होंने नौकर के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
भावेश छोटेलालजी पडधरिया (45, छांगाणी नगर, अमरावती) की साईनगर में दुध डेअरी है. इस डेअरी पर काम करने के लिए उन्होंने एक 32 वर्षीय व्यक्ति को कुछ माह पूर्व काम पर रखा. इस दौरान डेअरी से कुछ रकम चोरी होने का संदेह हुआ. नौकर दुकान से जाते समय रकम चुराता है, ऐसा उन्हें कभी नहीं दिखाई दिया. तब उन्होंने डेअरी में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले फिर क्या था उनके पैरोतले जमीन खिसक गई. नौकर किस तरह से रकम चुराता है यह स्पष्ट हुआ. पिछले छह माह से नौकरी की पत्नी ग्राहक बनकर दुध लेने के लिए आती थी. उसे दुध व डेअरी के अन्य पदार्थ देने के साथ ही नौकर उसके हाथ में रुपए थमा देता था. इस तरह उसने अब तक 30 हजार रुपए चुरा लिये, ऐसा पडधारिया ने पुलिस थाने में दी शिकायत में उल्लेख किया है. इस मामले पुलिस ने नौकर के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. मगर नौकर की ऐसी युक्त देखकर पुलिस भी चकरा गई.

Related Articles

Back to top button