अमरावती

पत्नी के हत्यारे को दिल्ली से पकडा

यवतमाल/दि.15– दूसरी पत्नी के साथ रहने को लेकर विरोध करने वाली पहली पत्नी को मौत के घात उतारकर दिल्ली भाग जाने वाले आरोपी पति को शिरपुर पुलिस ने दिल्ली जाकर अपनी हिरासत में लिया.
बता दें कि, विगत 6 सितंबर को शिरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहदा स्थित बंद पडी गिट्टी खदान में भरे पानी के गड्डे से एक महिला का शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त बिहार के वीसपट्टी गांव में रहने वाली सरिता लालबाबू पंडित उर्फ सरिता राजन पंडित के तौर पर की गई थी. लाश की स्थिति और परिस्थितिजन्य साक्षों को देखते हुए शिरपुर पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना था. घटना वाले दिन से ही मृतक महिला का पति राजन रामचित पंडित (21) मोहदा से फरार हो गया था. जिसके दिल्ली में रहने की गोपनीय जानकारी मिलते ही शिरपुर पुलिस का दल तुरंत ही दिल्ली के लिए रवाना हुआ. जहां पर जैतपुर क्षेत्र से राजन पंडित को हिरासत में लिया गया. जिसे की गई पूछताछ में पता चला कि, मुलत: बिहार का निवासी रहने वाला राजन पंडित अपनी पत्नी सरिता के साथ गिट्टी खदान का काम करने हेतु मोहदा परिसर में रहा करता था. जहां पर राजन के किसी अन्य युवती के साथ प्रेम संबंध जुट गए थे और वह उसने उस युवती को भी दुसरी पत्नी के तौर पर अपने साथ रख लिया था. जिसे लेकर राजन और सरिता के बीच आए दिन झगडा हुआ करता था. ऐसे में राजन ने सरिता से छुटकारा पाने हेतु उसकी साडी के फंदे से गला घोटकर हत्या कर दी थी और लाश को ठिकाने लगाने हेतु उसे साडी में लपेटकर बंदी पडी खदान के गड्डे में भरे गहरे पानी में फेंक दिया था. जिसके बाद वह मोहदा से फरार हो गया था.

Related Articles

Back to top button