बेलोरा के रनवे पर जंगली जानवरों का संचार
उडानें शुरू करने से पहले करना होगा बंदोबस्त
अमरावती/दि.3- निर्माणाधीन बेलोरा विमानतल से 72 सीटर छोटे विमान दिन और रात में आसानी से लैंड कर सके तथा उडान भर सकें. इसके लिए रनवे को 2200 मीटर तक बढाया गया है. किंतु अभी तक उडाने शुरू नहीं हुई है. इस बीच खबर है कि रनवे पर जंगली जानवरों का मुक्त संचार देखा जा रहा है. जो हवाई जहाज के लिए बेहद घातक माना जाता है. उडाने शुरू करने से पहले यहां जानवरों का इंतजाम करना पडेगा ताकि वे रनवे पर दौडकर न आ सके.
* क्या कहते हैं प्रबंधक
बेलोरा विमानतल के प्रबंधक गौरव उपश्याम से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि विस्तारित रनवे से जंगली जानवरों को दूर रखने का जिम्मा वन विभाग को दिया है. उन्होंने वहां से जंगली जानवर खदेडना शुरू कर दिया है. एक बार पूरे जानवर बाहर हो जाने के बाद स्थायी रूप से रनवें की सुरक्षा हेतु दीवार और अन्य उपाय किए जायेंगे.
* घास चरनेवाले प्राणी अधिक
बेलोरा विमानतल का काम शुरू होते समय से ही देखा गया कि इस परिसर में उपलब्ध घास खाने के लिए प्राणी मुक्त संचार करते है. घास चरनेवाले प्राणी की संख्या अधिक है. ऐसे में रनवे पर उनका आ जाना खतरनाक हो सकता है. इसलिए सभी प्राणियों को विमानतल से दूर खदेडकर सुरक्षा दीवार बनाई जायेगी.