रेंज की तलाश में निकली दो बहनों पर जंगली सुअर का हमला
ऑनलाइन परीक्षा के लिए जा रही थी दूसरे गांव
-
बर्हाणपुर से बेलोरा मार्ग की घटना
अमरावती/दि.1 – महाविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए समीप के गांव पैदल निकले दो बहनों पर जंगली सुअर ने हमला किया. यह घटना कल बुधवार को सुबह 9.30 बजे के दौरान मोर्शी तहसील के बर्हाणपुर से बेलोरा मार्ग पर घटीत हुई. इसमें बडी बहन गंभीर जख्मी हुई. उसपर शल्यक्रिया की गई है. छोटी बहन मामुली जख्मी हुई है. अश्विनी संजय काले (21, बर्हाणपुर, तहसील मोर्शी) यह गंभीर जख्मी लडकी का नाम है. अश्विनी संजय काले (21) यह विद्याभारती महाविद्यालय में बीए व्दितीय वर्ष में तथा ज्ञानेश्वर संजय काले (20) यह शासकीय तंत्रनिकेतन के अंतिम वर्ष में पढती है. सुबह 10.30 बजे उनकी ऑनलाइन प्रात्याक्षिक परीक्षा थी. गांव में मोबाइल की रेंज न रहने से वह 3 किलोमीटर दूरी पर बेलोरा के वाचनालय में पहूंचने के लिए सुबह 9.30 बजे के दौरान घर से निकली. बीच रास्ते में दोनों बहनों पर जंगली सुअर ने हमला किया. इसमें अश्विनी गंभीर जख्मी हुई. उसपर बेलोरा में डॉ.बी.एल.तायडे ने प्राथमिक इलाज किये उसके बाद अमरावती के एक निजी अस्पताल में दोनों को दाखिल किया गया. यहां अश्विनी पर शल्यक्रिया की गई. अब उसकी प्रकृति स्थिर बताई जा रही है.
- जंगली सुअर के हमले में जख्मी अश्विनी के पैर पर शल्यक्रिया योग्य प्रकार से की गई है. अब वह सही सलामत है. बाये पैर को 15 टाके लगे है, उसे आगामी 4 दिन देखरेख में रखा जाएगा.
-डॉ.अभिजित देशमुख (एमएस) सर्जन, अमरावती - आर्थिक स्थिति कमजोर रहते हुए भी हम पढाई कर रहे है. बहन के इलाज के लिए एक ही दिन 15 हजार खर्च हुए और कितने दिन अस्पताल में रहना पडेगा, प्रशासन ने हमे सानुग्रह मदत तत्काल देनी चाहिए, ऐसी अपेक्षा है.
– ज्ञानेश्वरी संजय काले, बर्हाणपुर, मोर्शी