वन्य जीव प्रेमी हिरास्वामी अन्ना ने दिया बंदरिया को जीवनदान
वडाली वन विभाग (Wadali Forest Department) के किया हवाले
बडनेरा/दि.23 – हमालपुरा स्थित रवि उत्तमराव धुमाले के घर के प्रांगण में एक बंदरिया विज्ञिप्त अवस्था में पडी हुई थी, और झटपटा रही थी. किसी को भी प्रांगण में आने नहीं दे रही थी, ऐसा लग रहा था कि उसने शायद विषैला पदार्थ खा लिया हो, और बौखलाकर वह झटपटा रही थी.
बंदरिया की हालत को देखते हुए घर मालक रवि धुमाले ने मुक वन्य जीवन प्रेमी तथा प्रहार सर्पमित्र संगठना के अध्यक्ष हिरास्वामी अन्ना को फोन पर यह जानकारी दी. तत्पश्चात अन्ना ने इस वाकया की संपूर्ण जानकारी वडाली वन विभाग परिक्षेत्र के अधिकारियों को दी, और सहयोग की अपील की. वन विभाग के सहयोग से उक्त बंदरिया को पकड लिया गया और वडाली वन विभाग कार्यालय लाया गया. उपचार के पश्चात उसे जंगल में छोड दिया जाएगा. इस समय लतीफ नौरंगाबादी, सूरज चिंचखेडे, अमन खोब्रागडे, राहुल वानखडे तथा अतरावती वनपरिक्षेत्र के अधिकारी उपस्थित थे.